JAC Class 11th Geography Term 2 Exam Model Paper Set 2 Solution 2021-22

JAC Class 11th Geography Term 2 Exam Model Peper Set 2 Solution with full Explanation

Board : JAC Board
Class : 11th
Subject : Geography
Type : Model Peper Set 2 Solution
Exam : Term 2 EXAM 2021-22

Click here 👉 Join WhatsApp Group






1. विश्व में सर्वाधिक गहरे सागरीय गर्त का नाम लिखे । Write the name of the deepest trench in the world . 
Ans.मारियाना गर्त

2. लोकतक झील किस राज्य में स्थित है ? In which state loktak lake is situated ? 
Ans.मणिपुर

New 🔥🔥 : All Subject Model Set Solution


3. भारत का एकमात्र जीवित सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ? Where India's is only surviving active volcano located ? 
Ans.बैरन द्वीप ( 12°16′N 93°51′E)। अंडमान और निकोबार

4. भारत की जलवायु कैसी है ? How is the climate of India ? 
Ans.उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु 

5. अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ? Which is the highest peak of Aravali mountain ? 
Ans.गुरुशिखर (1722 /1727 मी.)

6. लाल मिट्टी के लाल रंग का क्या कारण है ? What is the reason for red colour of red soil ? 
Ans.लोहे की मात्रा काफी अधिक होना।

7. महाराष्ट्र में पश्चिम घाट को क्या कहा जाता हैं ? What is the Western Ghat called in Maharashtra ? 
Ans.सह्याद्री।

8. जल चक्र क्या है ? चित्र सहित समझाएं । What is water cycle ? Explain with diagram . 
Ans.जल चक्र पृथ्वी पर उपलब्ध जल के एक रूप से दूसरे में परिवर्तित होने और एक भण्डार से दूसरे भण्डार या एक स्थान से दूसरे स्थान को गति करने की चक्रीय प्रक्रिया है

9. उपमहाद्वीप किसे कहते हैं ? भारतीय उपमहाद्वीप में सम्मिलित देशों के नाम लिखें । What is called the subcontinent ? Write the name of the countries included in the Indian subcontinent . 
Ans.🔥पृथ्वी पर मौजूद ऐसा भूभाग जो किसी महाद्वीप का हिस्सा होते हुए भी प्राकृतिक रूप से उससे अलग प्रतीत होता है 
🔥भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव और श्रीलंका शामिल है।

10. भारतीय मानसून की तीन विशेषताओं को लिखें । Write three features of Indian monsoon
Ans. 🔥मानसून वर्षा मुख्य रूप से पृथ्वी के भागों की आकृति अर्थात पर्वतों की ऊंचाई ,ढाल आदि के द्वारा नियंत्रित होती है।
🔥मानसून से होने वाली वर्षा मौसमी अर्थात सीज़नल है जो कि सामान्यता जून के महीने से प्रारंभ होकर सितंबर माह तक प्राप्त होती है।
🔥जैसे-जैसे मानसून समुद्री तटों से स्थली भाग की ओवर बढ़ता है वैसे वैसे आद्रता की मात्रा भी कम होने लगती है तथा वर्षा में भी कमी होने लगती है,

11. भारतीय नदियों के प्रदूषित होने के तीन कारण बताएं | Give three reasons for the pollution of Indian rivers . 
Ans.🔥औद्योगिक अपशिष्टों, रसायनों के मिश्रणों और भारी धातुओं को पानी में छोड़ दिया जाता है। इन्हें साफ करना मुश्किल होता है।
🔥कृषि अपशिष्ट, रसायन, उर्वरक और कृषि में इस्तेमाल किए गए कीटनाशक नदी के जल को दूषित करते हैं।
🔥प्राकृतिक बारिश भी प्रदूषण साथ लाती है क्योंकि यह प्रदूषित हवा के साथ गिरती है। हम इसे अम्लीय वर्षा कहते हैं जो मिट्टी में पहुँचकर हानिकारक पदार्थों को उत्पन्न करती हैं।
🔥नदियों में प्रवाहित किये गये घरों से निकलने वाले घरेलू अपशिष्ट और गंदे नाले नदियों में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा देते हैं।
12. तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में जाड़े के मौसम में अधिक वर्षा क्यों होती है ? Why do the coastal regions of Tamilnadu receive more rainfall in the winter season ? 
Ans.जाड़े के आरंभ में तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण होती है।
🔥ऐसी वर्षा अक्टूबर महीने से शुरु होती है और जनवरी मध्य तक रहती है।
🔥सर्दियों के समय देश में उत्तर - पूर्वी व्यापारिक पवनें समुद्र की ओर बहती हैं । इसलिए देश के ज़्यादातर इलाकों में शुष्क मौसम होता है । तमिलनाडु का तट अधिकतम वर्षा इन्ही पवनों से प्राप्त करता है क्योंकि वहाँ ये पवनें समुन्द्र से स्थल की तरफ बहती है ।

13. हिंद महासागर के शीर्ष पर स्थित भारत की केंद्रीय स्थिति क्यों महत्वपूर्ण है ? Why is India's Central position at the top of the Indian Ocean important ? 
Ans. हिंद महासागर जो कि पश्चिम में यूरोपीय देशों और पूर्वी एशियाई देशों को मिलाता है भारत को केंद्रीय स्थिति प्रदान करता है। देखिए, दक्षिण का पठार हिंद महासागर में शीर्षवत् फैला हुआ है और पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप के देशों के साथ-साथ पूर्वी एशिया के देशों से भी पूर्वी तट के माध्यम से निकटतम संबंध बनाए हुए है।

14. पश्चिम तटीय मैदान पर डेल्टा क्यों नहीं है ? Why is there no delta on the West coast plain ? 
Ans.भारत के पश्चिमी भागों में बहने वाली नदियों की ढाल काफी तीव्र है, इसलिए ये नदियाँ अपने मुहाने पर अनेक भागों में न बहकर एक भाग में बहती हैं। अर्थात ये नदियाँ डेल्टा न बनाकर ज्वारनदमुख बनाती हैं। इसलिए पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई भी डेल्टा नहीं है।

15. मृदा अपरदन के प्रमुख कारण एवं इस समस्या से निपटने के उपाय बताएं । Explain the main causes of soil erosion and ways to deal with this problem . 
Ans.
🔥मृदा अपरदन के मुख्य कारण निम्नलिखित है:
वृक्षों का अविवेकपूर्ण कटाव
वानस्पतिक फैलाव का घटना
वनों में आग लगना
भूमि को बंजर/खाली छोड़कर जल व वायु अपरदन के लिए प्रेरित करना|
मृदा अपरदन को त्वरित करने वाली फसलों को उगाना
त्रुटिपूर्ण फसल चक्र अपनाना
क्षेत्र ढलान की दिशा में कृषि कार्य करना|
सिंचाई की त्रुटिपूर्ण विधियाँ अपनाना
🔥मृदा अपरदन के रोकने के उपाय :
1. समोच्च जुताई (कंटूर कल्टीवेशन)
2. पट्टीदार खेती (स्ट्रिप क्रापिंग)
3. भू-परिष्करण प्रक्रियाएं (टिलेज प्रेक्टिसेज)
4. वायु अवरोधक व आश्रय आवरण (विंड ब्रेक तथा शेल्टर बेल्ट)

16. भारतीय किसान के लिए मॉनसून एक जुआ है व्याख्या करें । ' Monsoon is a gamble for Indian farmer ' explain it .
Ans.
🔥पानी की उपलब्धताः अच्छे मानसून से नहरों, तालाबों, नदियों, झीलों को पानी उपलब्ध होने से इसकी सप्लाई में वृद्धि होती है जो उद्योगों व कृषि सेक्टर को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है। इस तरह मानसून की उपलब्धता लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रभावित करती है। यही कारण है कि भारतीय कृषि को "मानसून का जुआ" भी कहा गया है।

17. भारत के विशाल मैदान को उच्चावच की भिन्नता के आधार पर वर्गीकृत कर उनका संक्षिप्त वर्णन करें । Classify the vast plain of India on the basis of the variation of relief and describe them briefly . 
Ans. 
🔥भारत विभिन्न भौतिक स्वरूपों में बँटा हुआ है- पर्वत, पठार, मैदान, झीलें इत्यादि भारत के विस्तृत क्षेत्र में फैले हुए हैं। कर्क रेखा भारत के ठीक मध्य से होकर गुज़रती है। भारत के संपूर्ण क्षेत्रफल का भू-भाग पर्वतीय, भू-भाग पहाड़ी, भू-भाग पठारी एवं भू-भाग मैदानी है।
(1) उत्तर का पर्वतीय प्रदेश- भारत की उत्तरी सीमा पर वृहद हिमालय विश्व की सबसे ऊँची व बनावट के दृष्टिकोण से नवीन वलित पर्वत श्रृंखला है। 
(2) उत्तर का विशाल मैदान-भारत का उत्तरी मैदान हिमालय तथा प्रायद्वीपीय पठार से निकलने वाली नदियों द्वारा बहाकर लायी हुई मिट्टी से बना है
(3) प्रायद्वीपीय पठार-यह पठार प्राचीन गोंडवाना लैण्ड का अंग है जो कभी भी सागर तल में नहीं डूबा।
(4) तटीय प्रदेश-प्रायद्वीपीय पठार कच्छ से ओडिशा तक तटीय मैदानों की एक सँकरी पट्टी से घिरा हुआ है।
(5) द्वीप समूह-केरल के तट के निकट छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है जिन्हें लक्षद्वीप समूह कहते हैं।

18. हिमालय अपवाह तंत्र एवं प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र में पांच अंतर लिखें । Write five differences between the Himalayan drainage system and the peninsular drainage system . 
Ans.
🔥हिमालयी नदियां :-
हिमालयी  अपवाह तंत्र की उत्पत्ति हिमालय पर्वत श्रेणियों से होती हैं !
हिमालयी नदियां उद्गम क्षेत्र में गहरी घाटियों का निर्माण करती हैं !
हिमालयी नदियॉं पूर्ववर्ती अपवाह प्रणाली का अनुसरण करती हैं !
हिमालयी नदियां सदा वाहिनी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में नौकायन के लिए वर्षभर उपलब्ध है !
हिमालय  पर्वतीय क्षेत्रों  में अभी भी युवावस्था में है ,जिनकी घाटियों में अभी भी विस्तार हो रहा है !
🔥प्रायद्वीपीय नदियां :-
प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र की नदियां प्रायद्वीपीय पठारों से निकलती हैं !
प्रायद्वीपीय नदियों की घाटियां प्रायः उथली होती है !
प्रायद्वीपीय नदियां अनुवर्ती अपवाह तंत्र का अनुसरण करती हैं !
 प्रायद्वीपीय नदियां तीव्र ढाल  के कारण अधिकांश नदियां समुद्र तक जाती है !
वर्षा ऋतू  पश्चात जल की कमी के  कारण वर्ष भर नौकायान  के लिए उपयुक्त नहीं हैं !

19. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए : Show the following on the map of India : 
क . काली मृदा क्षेत्र । Black soil area
 ख . जलोढ़ मृदा क्षेत्र Alluvial soil area
 ग . लेटराइट मृदा क्षेत्र । Laterite soil area 
घ . पर्वतीय मृदा क्षेत्र । Mountain soil areat 
ङ रेतीली मृदा क्षेत्र | Sandy soil area
Ans. 



Watch Solution Video 👇 Click here 👇 for full Explanation


Post a Comment

Previous Post Next Post