Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत MCQ in Hind Class 12th Economics Book 1

Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत MCQ in Hind Class 12th Economics Book 1



2. उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

1. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया?

(a) मार्शल (b) फ्लक्स

(c) हिक्स (d) रॉबिन्स 

उत्तर- (a)


2. तटस्थता वक्र का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?

(a) मार्शल (b) गोसेन

(c)) हिक्स एवं एलेन (d) सैम्युलसन 

उत्तर- (c)


3. उपयोगिता का गुणावाचक सिद्धान्त निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?

(a) मार्शल (b) पौगू

(c) हिक्स (d) एलेन 

उत्तर- (a)


4. निम्न में से कौन माँग की लोच मापने की विधि नहीं है?

(a) प्रतिशत विधि (b) आय प्रणाली

(c) कूल व्यय प्रणाली (d) विन्दु विधि 

उत्तर- (b)


5. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है

(a) बाएँ से दाएँ (b) दाएँ से बाएँ

(c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


6. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तय सीमान्त उपयोगिता

(a) शून्य होती है (b) ऋणात्मक होती है

(c) धनात्मक होती है (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


7. उदासीन वक्र विश्लेषण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(a) गोसेन (b) हिक्स एवं एलेन

(c) हिक्स (d) सैम्यूलसन 

उत्तर- (b)


8. यदि किसी वस्तु के मूल्य माँग की लोच Ep 0.5 हो, तो वस्तु की माँग सम-लोचदार है

(a) लोचदार है (b) पूर्णत: लोचदार है

(c) सापेक्षिक बेलोचदार है (d) पूर्णत: बेलोचदार है 

उत्तर- (a)


9. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है

(a) उपभोग (b) उपयोगिता

(c) गुण (d) रुचि 

उत्तर- (b)


10. तटस्थता वक्र विश्लेषण किस अवधारणा पर आधारित है?

(a) गणनावाचक माप (b) क्रमागत माप

(c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


11. निम्न में से कौन माँग की लोच को प्रभावित करता है?

(a) वस्तु की प्रकृति (b) वस्तु का विविध उपयोग

(c) समय तत्व (d) इनमें से सभी 

उत्तर- (d)


12. किसी सामान्य वस्तु के माँग वक्र की ढाल होती है

(a) ऋणात्मक (b) धनात्मक

(c) शून्य (d) अपरिभाषित 

उत्तर- (a)


13. आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है?

(a) निम्नकोटि की वस्तुएँ (b) सामान्य वस्तुएँ

(c) गिफिन वस्तु (d) (a) और (b) दोनों 

उत्तर- (c)


14. उपभोक्ता का संतुलन उस बिन्दु पर होता है, जहाँ

. (a) सीमात उपयोगिता = मूल्य 

(b) सीमांत उपयोगिता< मूल्य

(c) सीमांत उपयोगिता> मूल्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


15. निम्न में से किसके द्वारा मूल माँग की लोच मापी जाती है?

(a) माँग में प्रतिशत परिवर्तन/ मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन

(b) मूल्य में परिवर्तन/ माँग में परिवर्तन

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


16. माँग में संकुचलन तब होता है, जब

(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

(b) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती

(c) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है।

(d) कीमत घटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है 

उत्तर- (a)


17. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया?

(a) मार्शल द (b) फ्लक्स

(c) हिक्स (d) इनमें से कोई नहीं. 

उत्तर- (a)


18. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?

(a) ∆S/∆U

(b) ∆C / ΔΥ

(c) ∆I/∆Y

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


19. गुणात्मक साख नियंत्रण के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(a) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन

(b) साख की राशनिंग

(c) प्रत्यक्ष कार्यवाही

(d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (d)


20. आय में वृद्धि से कई माँग वक्र

(a) बायीं ओर खिसक जाता है

(b) दायीं ओर खिसक जाता है

(c) अपने स्थान पर स्थिर रहता है

(d) पहले बायीं ओर फिर दायीं ओर खिसक जाता है 

उत्तर- (b)


21. मार्शल के अनुसार किसी वस्तु की उपयोगिता को

(a) मुद्रा में मापा जा सकता है

(b) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है

(c) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है

(d) (a) एवं (c) दोनों

उत्तर (a)


22. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) अनिवार्य वस्तुओं की माँग लोचदार होती है

(b) विलासिता की वस्तुओं की माँग अधिक लोचदार होती है

(c) जिन वस्तुओं के बदले में अन्य वस्तुएँ उपयोग की जा सकती हैं,उनकी माँग बेलोचदार होती है।

(d) जिन वस्तुओं का उपभोग होती कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, उनकी मांग माँग बेलोचदार होती है।

उत्तर- (b)


23. एक पूर्णतया बेलोचदार माँग वक्र

(a) x अक्ष के समांतर होगी 

(b) समकोणीय हाइपरबोला होगी

(c) y- अक्ष के समांतर होगी 

(d) समतल होगी 

उत्तर- (c)


24. अर्थशास्त्र में ' माँग' शब्द से तात्पर्य है

(a) वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा

(b) एक निश्चित कीमत पर वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा

(c) बाजार में उपस्थित वस्तु की मात्रा

(d) उत्पादकों द्वारा उत्पादित वस्तु की मात्रा 

उत्तर- (b)


25. कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है

उत्तर : Px/Py


26. माँग की लोच को मापने का सूत्र निम्न में से कौन-सा है?

(a) माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन/कीमत में आनुपातिक परिवर्तन

(b) कीमत में आनुपातिक परिवर्तन/माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन

(c) माँग में परिवर्तन/कीमत में परिवर्तन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


Other Study Meterial 👇🏻👇🏻

         Class 12th All Subject MCQ PDF


JOIN US NOW👇





Post a Comment

Previous Post Next Post