Chapter 1 परिचय MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1

Chapter 1 परिचय MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1 



1. परिचय : व्यष्टि तथा समष्टि अर्थशास्त्र

1. किसने कहा अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?

(a) रॉबिन्स (b) मार्शल

(c) जे.के. मेहता (d) एडम स्मिथ 

उत्तर- (d)


2. ' माइक्रोज' जिसका अर्थ होता है छोटा, निम्न में -सा शब्द है?

(a) अरबी (b) ग्रीक

(c) जर्मन (d) अंग्रेजी 

उत्तर- (b)


3. सबसे पहले ' माइक्रो' शब्द का प्रयोग करने वाले हैं

(a) मार्शल (b) मोल्डिंग

(c) केन्स (d) रैगनर फ्रिश 

उत्तर- (d)


4. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का सह-अस्तित्व होता है?

(a) पूँजीवादी (b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(c) समाजवादी (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


5. किस अर्थव्यवस्था में निजी सम्पत्ति के अस्तित्व एवं प्रधानता पायी जाता है?

(a) समाजवाद (b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(c पूँजीवाद) जीवाद (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (c)


6. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है?

(a) साधनों का आवंटन (b) साधनों का कुशलतम उपयोग

(c) आर्थिक विकास (d) इनमें से सभी 

उत्तर- (d)


7. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है

(a) व्यक्तिगत इकाई का (b) आर्थिक समग्र का

(c) राष्ट्रीय आय का (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


8. एक व्यक्ति के पास संसाधन होते हैं

(a) असीमित (b) सीमित

(c) न तो असीमित न सीमित (d) या तो सीमित या असीमित

उत्तर- (b)


9. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के केन्द्रीय समस्या का समाधान होता है

(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा (b) मूल तंत्र द्वारा

(c) केन्द्रीय नियोजन द्वारा (d) पूँजीपति द्वारा 

उत्तर- (d)


10. वह तालिका जिसमें उपभोक्ता द्वारा विभिन्न कीमतों पर माँगी गई मात्राओं को दर्शाया जाता है, उसे कहते हैं

(a) बाजार माँग अनुसूचि (b) उपभोक्ता माँग अनुसूचि

(c) बाजार पूर्ति अनुसूचि (d) उत्पादक पूर्ति अनुसूचि 

उत्तर- (b)


11. निम्नलिखित में कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती है?

(a) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(b) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (c)


12. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है?

(a) भूमि (b) श्रम

(c) मुद्रा। (d) पूँजी 

उत्तर- (c)


13. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है?

(a) क्या उत्पादन हो। (b) कैसे उत्पादन हो?

(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?

(d) इनमें से सभी 

उतर- (d)


14. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है

(a) राष्ट्रीय आप का 

(b) राष्ट्रीय उत्पादन क

(c) एक विशिष्ट फर्म का 

(d) इनमें से सभी का 

उत्तर- (c)


15. वह तालिका जिसमें उत्पादक द्वारा विभिन्न कीमतों पर बेची गई मात्राओं को दर्शाया जाता है. उसे कहते हैं

(a) बाजार माँग अनुसूचि

(b) उपभोक्ता माँग अनुसूचि

(c) बाजार पूर्ति अनुसूचि

(d) उत्पादक पूर्ति अनुसूचि 

उत्तर (d)


16. निम्न में किस अर्थव्यवस्था में कीमत एवं नियोजन तंत्र मिलकर केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता है?

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था 

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (c)


17. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है

(a) व्यक्तिगत इकाई (b) छोटे-छोटे चर

(c) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण (d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (d)


Other Study Meterial 👇🏻👇🏻

         Class 12th All Subject MCQ PDF

JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post