Chapter 3 उत्पादन तथा लागत MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1

Chapter 3 उत्पादन तथा लागत MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1 


3. उत्पादन तथा लागत

1. अवसर लागत को कहा जाता है

(a) बाध्य लागत (b) आंतरिक लागत

(c) हस्तांतरण आय (d) मौद्रिक लागत 

उत्तर- (c)


2. अवसर लागत को निम्नलिखित नाम से भी सम्बोधित किया जाता है

(a) वैकल्पिक लागत (b) हस्तांतरण आय

(c) त्याग (d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (d)


3. निम्न में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(a) ऋण पर ब्याज (b) कच्चे माल की लागत

(c) फैक्ट्री का किराया (d) बीमा की किश्त 

उत्तर- (b)


4. स्पष्ट लागतों में शामिल है

(a) कच्चे माल की कीमत 

(b) श्रमिकों की मजदूरी

(c) उधार पूँजी पर ब्याज 

(d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (d)


5. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) औसत लागत = कुल स्थिरं लागत - कुल परिवर्तनशील लागत

(b) औसत लागत = औसत स्थिर लागत कुल परिवर्तनशील लागत

(c) औसत लागत = कुल स्थिर लागत + औसत परिवर्तनशील लागत

(d) औसत लागत = औसत स्थिर लागत + औसत परिवर्तनशील लागत

उत्तर- (d)


6. जब सीमान्त लागत घटती है तो कुल लागत-

(a) घटती है (b) बढ़ती है

(c) घटती हुई दर से बढ़ती है (d) समान रहती है

उत्तर- (c)


7. सीमांत उत्पाद को व्यक्त किया जा सकता है-

(a) MP = TPn – TPn-1 के रूप में भी

(b) के रूप में भी

(c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)


8. उत्पादनकर्त्ता के स्वयं के साधनों का मूल्य

(a) स्पष्ट लागतें कहलाती हैं (b) अस्पष्ट लागतें कहलाती हैं

(c) उत्पादकर्ता को सामान्य लाभ होता है

(d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर- (b)


9. अवसर लागत क्या है?

(a) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया

(b) खोया हुआ अवसर

(c) हस्तांतरण (d) इनमें से सभी 

उत्तर- (d)


10. निम्नलिखित में से क़ौन-सा कथन सही है?

(a) मौद्रिक लागत = स्पष्ट लागत

(b) असामान्य लाभ = मौद्रिक लागत-• स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत

(c) मौद्रिक लागत = स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागतें + सामान्य लाभ

(d) स्पष्ट लागत = मौद्रिक लागत + अस्पष्ट लागतें + सामान्य लाभ

उत्तर- (c)


11. कुल लागत =

TVC कुल परिवर्तनशील लागत

(a) TFC कुल स्थिर लागत

(b) TVC + TFC (कुल परिवर्तनशील लागत + कुल स्थिर लागत)

(c) TFC-TVC (कुल स्थिर लागत कुल परिवर्तनशील लागत)

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


12. वह लागत अथवा आय, जो किसी साधन को उसके परिवर्तन कार्य में बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, उसे

(a) स्पष्ट लागत कहते हैं (b) अस्पष्ट लागत कहते हैं

(c) अवसर लागत कहते हैं (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(c)


13. ह्रासमान प्रतिफल नियम का संचालन के मुख्य कारण है

(a) सीमित साधन

(b) साधनों का अपूर्ण प्रतिस्थानापन्न होना

(c) (a) और (b) दोनों का होना

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (c)


14. औसत लागत वक्र का आकार होता है-

(a) U अक्षर जैसा (b) X समकोणीय अतिपरवल जैसा

(c) अक्ष की समांतर रेखा (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(a)


15. कुल लागत

(a) सीमान्त लागत का योग होती है

(b) औसत लागत को वस्तु की मात्रा से गुणा करने पर ज्ञात की जा सकती है

(c) से तात्पर्य किसी वस्तु की एक निश्चित मात्रा का उत्पादन करने पर फर्म द्वारा किया गया व्यय है

(d) उपर्युक्त कोई भी 

उत्तर- (c)


16. उत्पादन का सक्रिय साधन है-

(a) पूँजी (b) श्रम

(c) भूमि (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


17. पूर्ण प्रतियोगिता में-

(a)औसत आय  = सीमान्त आय

(b) औसत आय > सीमान्त आय

(c) औसत औसत < सीमांत 

(d) औसत आय + सीमान्त  आय

 उत्तर-(a)


18. जब सीमान्त लागत बढ़ती है तो

(a)) औसत लागत बढ़ती है 

(b) कुल कम लागत बढ़ती है

(c) औसत लागत सीमांत लागत से कम रहती है।

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (b)


20. उत्पादन शून्य रहने पर अल्पकाल में स्थिर लागत

(a) शून्य हो जाती है (b) धनात्मक रहती है

(c) ऋणात्मक हो जाती है (d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (b)


Other Study Meterial 👇🏻👇🏻

         Class 12th All Subject MCQ PDF

JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post