NCERT 11th Chapter 3 तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य MCQ Test Most Important Question Answer.
Book : NCERT
Class : 11th
Subject : History
Book Name : विश्व इतिहास के कुछ विषय
Chapter : 3 तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य
3. तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य
1 वह कौन - सा प्राचीन साम्राज्य था , जो तीन महादेशों ( महाद्वीपों ) में फैला हुआ था ?
( 1 ) रोमन साम्राज्य ,
( 3 ) यूनानी साम्राज्य ,
( 2 ) ब्रिटिश साम्राज्य ,
( 4 ) यायावर साम्राज्य
उत्तर - ( 1 )
2 रोमन साम्राज्य की मुख्य भाषा थी
( 1 ) अंग्रेजी ,
( 2 ) लैटिन ,
( 3 ) संस्कृत ,
( 4 ) अरंबी ।
उत्तर- ( 2 )
3 सम्राट कॉन्सटैन्टाइन किस सदी ई ० में ईसाई बना ?
( 1 ) तीसरी ,
( 2 ) पहली ,
( 3 ) चौथी ,
( 4 ) पाँचवी ।
उत्तर - ( 3 )
4 तीसरी शताब्दी में रोमन सम्राटों को मध्य यूरोप में किससे निरंतर युद्ध करना पड़ता था ?
( 1 ) विदेशी बर्बर ,
( 2 ) इटालवी ,
( 3 ) यूनानी ,
( 4 ) अफ्रीकी ।
उत्तर - ( 1 )
5 अशोक के अभिलेख में किस भाषा का प्रयोग हुआ था ?
( 1 ) कश्मीरी , ( 2 ) संस्कृत ,
( 3 ) अरामेइक , ( 4 ) अरबी
उत्तर - ( 3 )
6 गोथ बैंड और लोंबाई किस मूल के समूह थे ?
( 1 ) जर्मन , ( 2 ) भारतीय , .
( 3 ) पूर्वपाषाण काल , ( 4 ) थेब्स ।
उत्तर - ( 1 )
7 दिनारियस का अर्थ था
( 1 ) सोने का सिक्का , · ( 2 ) चाँदी का सिक्का ,
( 3 ) गणतंत्र , ( 4 ) दास ।
उत्तर- ( 3 )
8 रोमन समाज में फसलों की रक्षा करने वाला देवता था
( 1 ) मार्स , ( 2 ) वेस्ता ,
( 3 ) जूनो ( 4 ) जूपीटर ।
उत्तर - ( 4 )
9 इक्वाइट्स का अर्थ था
( 1 ) अभिजात वर्ग , ( 3 ) मध्य वर्ग ,
( 2 ) अश्वारोही , ( 4 ) दास ।
उत्तर- ( 2 )
10 जूलियस सीजर था
( 1 ) सेनापति , ( 3 ) एक इतिहासकार ,
( 2 ) क्लियोपेट्रा का प्रेमी , ( 4 ) इनमें सभी ।
उत्तर- ( 4 )
11 पेन्थियन क्या था
( 1 ) एक मन्दिर , ( 2 ) नाट्यशाला ,
( 3 ) अखाड़ा , ( 4 ) स्नानागार ।
उत्तर- ( 1 )
12 रोम का प्रथम सम्राट कौन था ?
( 1 ) सिकन्दर , ( 2 ) नीरो ,
( 3 ) डेरियस , ( 4 ) अगस्टस
उत्तर- ( 4 )
13 जब रोम जल रहा था तो रोम का कौन - सा शासक बाँसुरी बजा रहा था ?
( 1 ) सीजर , ( 2 ) ऑगस्टर्स ,
( 3 ) नीरो , ( 4 ) जस्टीनियन ।
उत्तर- ( 3 )
14 क्लियोपेट्रा किस वंश की राजकुमारी थी ?
( 1 ) गाल , ( 2 ) टालमी ,
( 3 ) पौपी , ( 4 ) मिस्र ।
उत्तर- ( 2 )
15 ईसाई धर्म को रोम का राज्य धर्म किसने बनाया ?
( 1 ) नीरो , ( 2 ) अगस्टस ,
( 3 ) टाईबेरियस , ( 4 ) कॉन्सेटनटाइन ।
उत्तर- ( 4 )
16 एकल परिवार क्या है ?
( 1 ) पुरुष , ( 2 ) उसकी पत्नी ,
( 3 ) उसके बच्चे , . ( 4 ) इनमें सभी ।
उत्तर- ( 4 )
17 जूलियस सीजर किस देश का शासक था ?
( 1 ) मिस्र , ( 2 ) चीन ,
( 3 ) यूनान ( 4 ) रोम ।
उत्तर- ( 4 )
18 अहुर माज्दा कौन है ?
( 1 ) राजा , ( 2 ) भगवान ,
( 3 ) संत , ( 4 ) नेता ।
उत्तर- ( 2 )
19 रोम सम्राज्य का प्रसिद्ध चिकित्सक कौन था ?
( 1 ) हानिवाल , ( 2 ) गैलन ,
( 3 ) प्लिनी , ( 4 ) टालेमी ।
उत्तर- ( 1 )
20 धनी कुलीन वर्ग का समूह जो शासन चलाता था , कहलाता था
( 2 ) सीनेट , ( 1 ) गणतंत्र ,
( 3 ) स्थानीय राज्य , ( 4 ) ड्रेसट- 20 .
उत्तर- ( 2 )
21 ऑगस्टस रोम के राजसिंहासन पर अब आसीन हुआ ?
( 1 ) 46 ई ० पू ० , ( 2 ) 44 ई ० पू ० ,
( 3 ) 37 ई ० पू ० . ( 4 ) 13 ई ० पू ० ।
उत्तर- ( 3 )
22 ऑगस्टस का शासन काल क्या था ?
( 1 ) 27 ई ० पू०-14 ई ० , ( 2 ) 66-70 ई ० ,
( 3 ) 309-79 ई ० , ( 4 ) 53-50 ई ० ।
उत्तर- ( 1 )
23 ईरान में ससानी वंश का उदय हुआ
( 1 ) 220 ई ० , ( 2 ) 230 ई ० ,
( 3 ) 225 ई ० , ( 4 ) 227 ई ० ।
उत्तर- ( 3 )
24 हेनीबाल कौन था ?
( 1 ) कार्थेज का सम्राट , ( 2 ) कार्थेज का सेनापति ,
( 3 ) प्रसिद्ध इतिहासकार ( 4 ) सरकंद जैसा पौधा ।
उत्तर- ( 2 )
25 रोमन साम्राज्य को पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में किस सदी ईसवी में बाँटा गया ?
( 1 ) चौथी , ( 2 ) दूसरी ,
( 3 ) तीसरी , ( 4 ) सातवीं ।
उत्तर- ( 3 )
26 डाम ऑफ द रॉक ' नामक मस्जिद कहाँ पर स्थित है ?
( 1 ) बसरा , ( 2 ) दमिश्क ,
( 3 ) जेरूसलम , ( 4 ) समरकंद ।
उत्तर- ( 3 )
27 रोम नगर किस नदी के किनारे बसा हुआ था ?
( 1 ) नील , ( 2 ) सतलज ,
( 3 ) टाइबर , ( 4 ) टेम्स ।
उत्तर- ( 3 )
28 किस रोमन शासक के शासनकाल में दासों ने जबरदस्त विद्रोह किया ?
( 1 ) ऑगस्टस , ( 3 ) टाइबेरियस ,
( 2 ) ऐनटैसियस , ( 4 ) नीरों ।
उत्तर- ( 4 )
29 प्रारम्भ में ऑगस्टस का नाम क्या था ?
( 1 ) ब्रूटस , ( 3 ) गैलीनस ,
( 2 ) ऑक्टेवियन , ( 4 ) टाइबीरियस ।
उत्तर- ( 2 )
30 जेंद अवेस्ता किसका प्रमुख धर्मग्रन्थ है ?
( 1 ) रोमनों का , ( 3 ) भारतीयों का ,
( 2 ) ईरानियों का , ( 4 ) यूनानियों का
उत्तर - ( 2 )
31 यूनानीकरण को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है ?
( 1 ) हेलेनाइजेशन , ( 2 ) यूनिफिकेशन ,
( 3 ) सिविलाइजेशन , ( 4 ) अॅबेनाइजेशन ।
उत्तर - ( 1 )
32 किस सागर को रोमन साम्राज्य का हृदय माना जाता है ?
( 1 ) काला सागर , ( 2 ) लाल सागर ,
( 3 ) भूमध्य सागर , ( 4 ) कैस्पियन सागर ।
उत्तर- ( 3 )
33 फारसी साम्राज्य की मुख्य राजधानी थी
( 1 ) सूसा , ( 2 ) पर्सिपोलिश ,
( 3 ) एकबताना , ( 4 ) परासगादी ।
उत्तर- ( 1 )
34 रोमन लोगों के पूज्य देवी या देवता कौन नहीं थे ?
( 1 ) डैगन , ( 2 ) मॉर्स , ( 3 ) जूनो , ( 4 ) जूपिटर ।
उत्तर- ( 1 )
35 किस ईरानी शासक की तुलना भारतीय सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य एवं यूनानी शासक अलैक्जैण्डर से की गई है ?
( 1 ) सायरस , ( 2 ) डेरियस प्रथम ,
( 3 ) डेरियस तृतीय , ( 4 ) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर- ( 1 )
36 सिकन्दर ने रोक्साना से विवाह किया था । रोक्साना किसकी पुत्री थी ?
( 1 ) सायरस , ( 2 ) डेरियस प्रथम ,
( 3 ) डेरियस तृतीय , ( 4 ) नेबोपोलस्सर
उत्तर- ( 3 )
37 रोम साम्राज्य को पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में कब बाँटा गया ?
( 2 ) तीसरी शती ई ० में , ( 1 ) दूसरी शती ई ० में ,
( 3 ) चौथी शती ई ० में , ( 4 ) पाँचवी शती ई ० में
उत्तर- ( 3 ) |
38 मुहम्मद पैगंबर द्वारा इस्लाम धर्म की स्थापना कब की गई ?
( 1 ) पहली सदी में , ( 2 ) पाँचवी सदी में ,
( 3 ) सातवीं सदी में , ( 4 ) आठवीं सदी में ।
उत्तर- ( 3 )
39 मैराथन का युद्ध हुआ था
( 1 ) 490 ई ० पू ० . ( 2 ) 491 ई ० पू ० ,
( 3 ) 495 ई ० पू ० . ( 4 ) 494 ई ० पू ० ।
उत्तर- ( 1 )
40 अफ्रीका को वैंडलों के कब्जे से किसने आजाद कराया था ?
( 1 ) ब्रूटस , ( 2 ) कॉन्स्टैनटाइन ,
( 3 ) जस्टीनियन , ( 4 ) जूलियस सीजर
उत्तर- ( 3 )
41 ईरान के किस सम्राट को लौह पुरुष कहा जाता
( 1 ) सायरस , ( 2 ) डेरियस प्रथम ,
( 3 ) जूलियस , ( 4 ) डेरियस तृतीय ।
उत्तर- ( 2 )
42. रोमन साम्राज्य में कोलोसियम था
( 1 ) एक सैन्य टुकड़ी का नाम ,
( 2 ) एक इतिहासकार का नाम ,
( 3 ) एक अखाड़े का नाम ,
( 4 ) एक व्यापारी श्रेणी का नाम ।
उत्तर- ( 3 )
43 रोमन साम्राज्य में ' सॉलिडस ' क्या था ?
( 1 ) चाँदी का सिक्का ,
( 2 ) सोने का सिक्का ,
( 3 ) ताँबे का सिक्का ,
( 4 ) चाँदी तथा ताँबे का मिश्रित सिक्का
उत्तर- ( 2 )
Related Chapters MCQ 👇🏻👇🏻
Chapter 2 लेखन कला और शहरी जीवन
Chapter 4 इस्लाम का उदय और विस्तार (लगभग 570 - 1200 ई.)
11th All Subject MCQ
History ~ Click Here
Political Science Book 1 ~ Click Here
Political Science Book 2 ~ Click Here
Tags:
11th History MCQ