NCERT 11th Chapter 2. लेखन कला और शहरी जीवन
MCQ Type Most Important Question Answer.
Book : NCERT
Class : 11th
Subject : History
Book Name : विश्व इतिहास के कुछ विषय
Chapter : 2. लेखन कला और शहरी जीवन
निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें
Click here to Watch this Video
1. मेसोपोटामिया की पहली ज्ञात भाषा क्या थी ?
( 1 ) अरामाईक ,
( 2 ) सुमेरियन ,
( 4 ) अकीरिमन
( 3 ) अक्कादी ,
उत्तर- ( 2 )
2 निम्नांकित में से प्राचीनतम सभ्यता कौन - सी है ? .
( 1 ) मिस्र ,
( 2 ) चीन ,
( 3 ) सिंधु घाटी ,
( 4 ) मेसोपोटामिया ।
उत्तर- ( 4 )
3 मेसोपोटामिया की आरंभिक सभ्यता कौन - सी थी ?
( 1 ) सुमेरियन सभ्यता ,
( 2 ) बेबीलोनियन सभ्यता ,
( 3 ) असीरियन सभ्यता ,
( 4 ) केल्डियन सभ्यता ।
उत्तर ( 1 )
4. मेसोपोटामिया की सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
( 1 ) दजला
( 2 ) फरात ,
( 3 ) नील ,
( 4 ) दजला - फरात ।
उत्तर - ( 4 )
5 मेसोपोटामिया कहाँ था ?
( 1 ) अफगानिस्तान में ,
( 2 ) मिश्र में ,
( 3 ) इराक में ,
( 4 ) यूरोप में ।
उत्तर- ( 3 )
6 निम्न में से किस वर्ष दक्षिण मेसोपोटामिया का सबसे प्राचीन मन्दिर की स्थापना की गई है ।
( 1 ) 4000 ई ० पू ० .
( 2 ) 6000 ई ० पू ० ,
( 3 ) . 5000 ई ० पू ० .
( 4 ) 3000 ई ० पू ०
उत्तर - ( 4 )
7. दजला एवं फरात नंदियाँ गिरती है
( 1 ) काला शहर में ,
( 2 ) बंगाल की खाड़ी में ,
( 3 ) फारस की खाड़ी में ,
( 4 ) भूमध्य सागर में ।
उत्तर- ( 3 )
8 निम्नांकित में से किस नगर में वार्काशीर्ष मिला है ?
( 1 ) मारी ,
( 2 ) सुमेर ,
( 4 ) अक्काद
( 3 ) उरूक ,
उत्तर- ( 3 )
9 बेबीलोन के दक्षिणी क्षेत्र को क्या कहा जाता था ?
( 1 ) सुमेर ,
( 2 ) मारी ,
( 3 ) बेबीलोनिया ,
( 4 ) अक्कद ।
उत्तर- ( 3 )
10 बेबीलोन नगर का प्रमुख देवता कौन था ?
( 1 ) मर्दूक ,
( 2 ) एनलिन , .
( 3 ) सूर्य ,
( 4 ) ईस्टर ।
उत्तर - ( 1 )
11 उर कौन - सा देवता था ?
( 1 ) चन्द्र देवता ,
( 2 ) सूर्य देवता ,
( 3 ) युद्ध देवता ,
( 4 ) बेबीलोन ।
उत्तर - ( 1 )
12 निनिवेह नगर किस सभ्यता में स्थापित था ? •
( 1 ) सुमेरिया ,
( 2 ) असीरिया ,
( 3 ) बेलीलोनिया ,
( 4 ) सिंधु घाटी ।
उत्तर- ( 2 )
13 उरूक के एक प्राचीन शासक का नाम बताएँ ।
( 1 ) एनमर्कर ,
( 2 ) असुरबनिपाल , .
( 3 ) नैबोनिडस ,
( 4 ) गिलोमिश ।
उत्तर - ( 1 )
14 झूलते बाग किस सभ्यता की देन थी ?
( 1 ) माया सभ्यता ,
( 2 ) बेबीलोनियम सभ्यता ,
( 3 ) हड़प्पा सभ्यता ,
( 4 ) मिस्र सभ्यता ।
उत्तर - ( 2 )
15 वर्तमान समय में हड़प्पा किस देश में स्थित है ?
( 1 ) भारत ,
( 2 ) पाकिस्तान ,
( 3 ) चीन ,
( 4 ) जापान ।
उत्तर- ( 2 )
16 ओल्ड टेस्टामेंट किस पुस्तक का प्रथम भाग है ?
( 2 ) गीता ,
( 1 ) कुरान ,
( 3 ) बाइबिल ,
( 4 ) रामायण ।
उत्तर- ( 3 )
17 उर नगर में प्रेम एवं विलास की कुमारी देवी कौन थी ?
( 1 ) बाऊ ,
( 2 ) ईश्तर ,
( 3 ) निनलिन ,
( 4 ) इन्नीनी ।
उत्तर- ( 4 )
18 जिमरीलिग का विशाल राजमहल कहाँ स्थित था ?
( 1 ) बगदाद ,
( 2 ) उर ,
( 3 ) माही में ,
( 4 ) बेबीलोन ।
उत्तर- ( 3 )
19 मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों की लिपि थी
( 1 ) देवनागरी लिपि ,
( 2 ) कीलाकाट लिपि ,
( 3 ) चित्रात्मक लिपि ,
( 4 ) सैन्धव लिपि ।
उत्तर- ( 2 )
20 ऐरेक तथा सुमेर के राजा की उपाधि किसने धारण की ?
( 1 ) डिंगिरडामू
( 3 ) सेनाकेरिब ,
( 2 ) लूगल जग्गिसी ,
( 4 ) गिल्गामेश ।
उत्तर - ( 2 )
21 मेसोपोटामिया वालों ने संसार को क्या सिखाया ? ▸
( 1 ) चाक का प्रयोग ,
( 2 ) आग का प्रयोग ,
( 3 ) लिपि का प्रयोग ,
( 4 ) भाले का प्रयोग ।
उत्तर- ( 1 )
22 . 1400 ई ० पू ० अरामाइक भाषा मिलती - जुलती थी -
( 1 ) सुमेरी भाषा से ,
( 2 ) अक्कदी भाषा से ,
( 3 ) हिब्रु भाषा से ,
( 4 ) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर- ( 3 )
23 मेसोपोटामिया में सुमेरिया की सभ्यता के पश्चात् पनपने वाली सभ्यता थी
( 1 ) बेबीलोनिया ,
( 2 ) असीरिया ,
( 3 ) असुर बनिपाल ,
( 4 ) हम्मूराबी ।
उत्तर- ( 1 )
24 मेसोपोटामिया की प्रमुख उपज कौन - सी थी ?
( 1 ) गेहूँ
( 2 ) चावल ,
( 3 ) मटर ,
( 4 ) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर- ( 1 )
25 मेसोपोटामिया की सभ्यता के अंतर्गत सुमेरियन साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
( 1 ) हम्मूरावी ,
( 2 ) असीरि बेन्निपाल ,
( 3 ) सारगन प्रथम ,
( 4 ) सारगन द्वितीय
उत्तर- ( 3 )
26 बेबीलोन के किस शासक ने अपनी पुत्री को महिला पुरोहित के रूप में प्रतिष्ठित किया ?
( 1 ) असुरबनीपाल ,
( 2 ) नैवोपोलासार ,
( 3 ) नैबोनिडस ,
( 4 ) गिलोमिश ।
उत्तर- ( 3 )
27 असुरबनिपाल कहाँ के शासक थे ?
( 1 ) असीरिया ,
( 2 ) क्रीट ,
( 3 ) रोम ,
( 4 ) चीन ।
उत्तर - ( 1 )
28 कीलाकार लिपि का विकास कब हुआ था ?
( 1 ) 500 ई ० पू ० ,
( 2 ) 3200 ई ० पू ०
( 3 ) 2600 ई ० पू ०
( 4 ) 2400 ई ० पू ० ।
उत्तर- ( 3 )
29 मेसोपोटामिया की प्रसिद्धि का कारण था
( 1 ) खगोलीय विद्या
( 2 ) खनिज संसाधन
( 3 ) साक्षरता
( 4 ) आभषण ।
उत्तर- ( 1 )
30 शहरी जीवन की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
( 1 ) मेसोपोटामिया ,
( 2 ) चीन ,
( 3 ) यूनान ,
( 4 ) रोम ।
उत्तर- ( 1 )
31 गिलगेमिश महाकाव्य का संबंध किससे है ?
( 1 ) मिस्र ,
( 2 ) मेसोपोटामिया ,
( 3 ) ईरान ,
( 4 ) शूनान ।
उत्तर - ( 2 )
32 मेसोपोटामिया का समाज कितने वर्गों में विभक्त था ?
( 1 ) चार ,
( 2 ) तीन
( 3 ) सात ,
( 4 ) असीमित ।
उत्तर- ( 2 )
33 एनमर्कर ने अपने दूत को किस सुदूर देश के शासक के पास भेजा था ?
( 1 ) उर ,
( 2 ) अरट्टा
( 3 ) मारी ,
( 4 ) उरूक ।
उत्तर - ( 2 )
Related Chapters MCQ 👇🏻👇🏻Chapter 2 लेखन कला और शहरी जीवन
Chapter 3 तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य
Chapter 4 इस्लाम का उदय और विस्तार (लगभग 570 - 1200 ई.)
11th All Subject MCQ
History ~ Click Here
Political Science Book 1 ~ Click Here
Political Science Book 2 ~ Click Here
Chapter 2 लेखन कला और शहरी जीवन
Chapter 3 तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य
Chapter 4 इस्लाम का उदय और विस्तार (लगभग 570 - 1200 ई.)
JOIN US NOW👇
नोट - यह पूरा Question नही है, अभी Post तैयार हो रहा है, अगर पूरा Question चाहिए तो Comment करे, जल्द से जल्द पूरा Question Post करने की कोशिश की जाएगी।
धन्यवाद 🙏
Tags:
11th History MCQ