4. आय एवं रोजगार का निर्धारण। NCERT Class 12th Economics Book 2 Chapter 4 आय एवं रोजगार का निर्धारण MCQ Type Objective Question Answer। Most Important Question Answer।

Class 12th Economics Book 2
Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)
Chapter 4. आय एवं रोजगार का निर्धारण

वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) [ Objective Type Questions ( 1 Mark ) ] 



( A ) बहुविकल्पीय प्रश्न ( Multiple Choice Questions ) 


Note : सभी के का Answer अंत में दिया गया है, इसलिए Question को खुद से Solve करने की कोशिश करे तथा अंत में answer key चेक कर ले।


निर्देश- निम्नांकित प्रश्नों के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है । 


1 . कीन्स का गुणक सिद्धान्त निम्नलिखित में किसके बीच सम्बन्ध स्थापित करता है ? 

( a ) निवेश तथा आय के बीच

 ( b ) आय तथा उपभोग के बीच

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

( c ) बचत तथा निवेश के बीच 


2. कीन्स के सिद्धान्त का सम्बन्ध है :

 ( a ) प्रभावपूर्ण माँग प्रवृत्ति से 

( b ) उपभोग प्रवृत्ति से

 ( c ) बचत प्रवृत्ति से

 ( d ) इनमें से सभी से 


3. आय एवं उत्पादन के सन्तुलन स्तर पर सामूहिक माँग में वृद्धि होने पर निम्नलिखित में किसमें वृद्धि होती है ?

 ( a ) रोजगार 

( b ) उत्पादन 

( c ) आय

 ( d ) इनमें से सभी


4. MPC का मान होता है :

 ( a ) 1 

( c ) 0 से अधिक किन्तु 1 से कम 

( b ) 0

 ( d ) अनन्त 

 5. यदि MPC = 0.5 और आरम्भिक विनियोग 100 करोड़ है तो अर्थव्यवस्था में कुल आय में वृद्धि होगी :

 ( a ) ₹ 5 करोड़

 ( b ) ₹ 100 करोड़

 ( c ) ₹ 200 करोड़ 

( d ) ₹ 500 करोड़


 6. कौन - सा कथन सत्य है ? 

( a ) K = 1/ MPC

 ( b ) K = 1 / MPS

 ( c ) K = 1 / (1-MPS)

 ( d ) K = = 1 /(1+ MPS )


7. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है ? ( JAC , 2017 )

 ( a ) K = ∆S/∆I

( b ) K = = ∆Y/∆I

 ( c ) K = I - S 

( d ) इनमें से कोई नहीं


8. कीन्स ने विनियोग गुणक का विचार निम्नलिखित में किससे प्राप्त किया ? 

( a ) काहन के आय गुणक 

( c ) काहन के रोजगार गुणक 

( b ) काहन के उपभोग गुणक 

( d ) इनमें से कोई नहीं 


9. कीन्स के विनियोग गुणक का मूल्य निम्नलिखित पर निर्भर है : 

( a ) आय का स्तर 

( c ) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 

( b ) पूँजी की सीमान्त उत्पादकता

 ( d ) विनियोग की मात्रा 


10 . कीन्स के गुणक को निम्नलिखित में कौन - से तत्व प्रभावित कर सकते हैं ?

 ( a ) सीमान्त बचत प्रवृत्ति 

( c ) a तथा b दोनों 

( b ) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 

( d ) इनमें से कोई नहीं 


11 . निम्नलिखित में कौन - सा कथन सही है ? 

( a ) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति ( MPC ) तथा गुणक की मात्रा में सीधा व प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है 

( b ) सीमान्त बचत प्रवृत्ति ( MPS ) तथा गुणक में उल्टा सम्बन्ध होता है

 ( c ) a और b दोनों 

( d ) इनमें से कोई नहीं


 12. ' General Theory of Employment , Interest and Money ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

 ( a ) पीगू 

( b ) माल्थस

 ( c ) जे . एम . कीन्स

 ( d ) मार्शल


 13. APC + APS = ? ( JAC , 2020 )

 ( a ) 0 

( b ) 1 

( c ) अनन्त 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 


14. MPC + MPS = ? 

( a ) अनन्त 

( b ) 2

 ( c ) 1 

( d ) 0 


15. कौन सा कथन सत्य है ? 

( a ) MPC + MPS = 0 .

 ( b ) MPC + MPS < 1

 ( d ) MPC + MPS > 1 

( c ) MPC + MPS = 1 


16. सामूहिक माँग का प्रमुख घटक है :

 ( a ) व्यक्तिगत उपभोग

 ( b ) सार्वजनिक उपभोग 

( c ) विनियोग 

( d ) इनमें से सभी


 17. “ Traited Economic Politique ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

 ( b ) जे . बी . से 

( c ) कीन्स

 ( d ) रिकार्डो

 ( a ) पीगू


 18. यदि MPC = 0.5 तो गुणक ( k ) होगा :

 ( a ) 1/2

( b ) 0

 ( c ) 1

 ( d ) 2


[ उत्तर - 1. ( a ) , 2. ( d ) , 3. ( d ) , 4. ( c ) , 5. ( c ) ,

 6. ( b ) , 7. ( b ) , 8. ( c ) , 9. ( c ) , 10 . ( c ) , 

11. ( c ) , 12. ( c ) , 13. ( d ) , 14. ( c ) , 15. ( c ) ,

 16. ( d ) , 17. ( a ) , 18 ( d )]


अति लघु उत्तरीय प्रश्न देखने के लिए Click करे। 👇👇👇



Post a Comment

Previous Post Next Post