Chapter 6 खुली अर्थव्यवस्था : समष्टि अर्थशास्त्र MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

Chapter 6 खुली अर्थव्यवस्था : समष्टि अर्थशास्त्र MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan
खुली अर्थव्यवस्था समष्टि अर्थशास्त्र

Class : 12th

Subject : Economics (अर्थशास्त्र)

Book : Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Chapter : 6. खुली अर्थव्यवस्था : समष्टि अर्थशास्त्र

Type : MCQ 

1. एकाधिकारी अवस्था में किसी वस्तु का उत्पादन होता है
(a) एक से अधिक 
(b) दो से अधिक
(c) सिर्फ एक
 (d) कोई नहीं 
उत्तर- (c)

2. समग्र रूप से अंतर्राष्ट्रीय पद्धति की विशेषता है
(a) वर्गीकृत पद्धत
 (b) बहुविकल्पीय पद्धति
(c) पद्धतियों का योग
 (d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

3. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है
(a) सरकार द्वारा
 (b) मोल-जोल द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
 (d) माँग एवं पूर्ति द्वारा 
उत्तर- (d)

4. अर्जेन्टीना ने यूरो बोर्ड पद्धति को अपनाया
(a) 1991 में 
(b) 9181 में
(c) 1996 में
 (d) 1961 में
 उत्तर- (a)

5. विदेशी विनिमय बाजार के रूप हैं
(a) हाजिर या चालू बाजार 
(b) वायदा बाजार
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

6. भुगतान शेष का चालू खाता _______ वास्तविक सौदों को दर्शाता है
(a) अल्पकालीन 
(b) दीर्घकालीन
(c) अति दीर्घकालीन 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

7. अनुकूल भुगतान संतुलन विनिमय दर में कमी लाता है
(a) गलत 
(b) सही
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

8. कुछ देश अपनी मुद्राओं को जोड़ते हैं
(a) पौंड से
 (b) रुपये से
(c) येन से
 (d) डॉलर से 
उत्तर- (d)

9. भुगतान शेष की संरचना में कौन-सा खाता शामिल होता है?
(a) चालू खाता 
(b) पूँजी खाता
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) बचत खाता 
उत्तर- (c)

10. यूरोपीयन मुद्रा संघ का गठन किया गया
(a) जनवरी 1999 में 
(b) फरवरी 1999 में
(c) मार्च 1999 में
 (d) अप्रैल 1999 में
 उत्तर- (a)

JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post