Chapter 5 सरकारी बजट तथा अर्थव्यवस्था MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan
Class : 12th
Subject : Economics (अर्थशास्त्र)
Book : Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)
Chapter : 5. सरकारी बजट तथा अर्थव्यवस्था
Type : MCQ
1. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है?
(a) आय कर
(b) निगम कर
(c) उत्पादन कर
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर- (d)
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकार का राजस्व व्यय है?
(a) ब्याज का भुगतान
(b) भवन की खरीद
(c) मशीनरी की खरीद
(d) राज्य सरकार को ऋण देना
उत्तर- (c)
3. बजट .........
(a) सरकार के आय-व्यय का ब्योरा है
(b) सरकार की आर्थिक नीति का दस्तावेज है
(c) सरकार के नये कार्यक्रमों का विवरण है
(d) इनमें से सभी
उत्तर- (d)
4. असंतुलित बजट में ........
(a) आय व्यय से अधिक होता है
(b) आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता है
(c) घाटा ऋण या नोट छापकर पूरा किया जाता है
(d) केवल (b) एवं (c)
उत्तर- (d)
5. राजकोषीय नीति में शामिल है
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) कर
(c) घाटे की वित्त व्यवस्था
(d) इनमें से सभी
उत्तर- (d)
6. सरकार बजट के माध्य से निम्नलिखित में से किन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करती है।
(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहन
(b) सन्तुलित क्षेत्रीय विकास
(c) आय के एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण में
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
7. बजट के संघटक निम्नलिखित कौन से है
(a) बजट प्राप्तियाँ
(b) बजट व्यय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
8. बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं?
(a) राजस्व प्राप्तियाँ
(b) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
9. सरकार के कर राजस्व के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?
(a) आय कर
(b) निगम कर
(c) सीमा शुल्क
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
10. अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) बिक्री कर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सम्पत्ति कर
उत्तर- (c)
11. ऐसे व्यय, जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते, कहलाते हैं
(a) राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)