Chapter 1 परिचय : समष्टि अर्थशास्त्र MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

Chapter 1 परिचय : समष्टि अर्थशास्त्र MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

Class : 12th

Subject : Economics (अर्थशास्त्र)

Book : Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Chapter : 1. परिचय : समष्टि अर्थशास्त्र

Type : MCQ 

1. समष्टि स्तर पर निर्णय कौन लेता है?
(a) परिवार 
(b) फर्म
(c) राज्य 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

2. समष्टि अर्थशास्त्र का वैकल्पिक नाम है
(a) आय सिद्धान्त 
(b) उपभोक्ता सिद्धान्त
(c) कीमत सिद्धान्त 
(d) उत्पादक सिद्धान्त 
उत्तर- (a)

3. समष्टि अर्थशास्त्र का सम्बन्ध है
(a) कीमत स्तर से 
(b) राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन से
(c) रोजगार स्तर से "। 
(d) इनमें से सभी 
उत्तर- (b)

4. आर्थिक महामंदीकाल की अवधि थी
(a) 1919-1922
(b) 1929-1932
(c) 1939-1942 
(d) 1949-1952 
उत्तर- (b)

5. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है
(a) स्थैतिक अर्थशास्त्र से 
(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
(c) समष्टि अर्थशास्त्र से 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

6. The General Theory of Income & Employment, Money and Interest प्रकाश में आयी
(a) वर्ष 1929 
(b) वर्ष 1729
(c) वर्ष 1936 
(d) वर्ष 1991 
उत्तर- (c)

7.' रोजगार ब्याज और मुद्रा का सामान्य सिद्धान्त ' नामक पुस्तक के लेखक है
(a) केन्स (b) मार्शल (c) हिक्स (d) पीगू 
उत्तर (-(a)

8. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?
(a) राष्ट्रीय आय 
(b) पूर्ण रोजगार
(c) कुल उत्पादन 
(d) उपर्युक्त सभी 
उत्तर- (d)

9. चक्रीय प्रवाह में शामिल है
(a) वास्तविक प्रवाह 
(b) मौद्रिक प्रवाह
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

10. चक्रीय प्रवाह के निम्न में से कौन-सा प्रकार है?
(a) वास्तविक प्रवाह 
(b) मौद्रिक प्रवाह
(c) (a) एवं (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

11. आय की चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह के सन्तुलन के लिए शर्त निम्न में से कौन-सी है?
(a) G + I + G 
(b) C + I + G + (X-M)
(c) C+ I
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

12. व्यापार घाटे से अभिप्राय है
(a) निर्यात की आयात पर अधिकता
(b) आयात की निर्यात पर अधिकता
(c) आयात और निर्यात का बराबर होना
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

13. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है
(a) स्थैतिक अर्थशास्त्र से 
(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
(c) समष्टि अर्थशास्त्र से 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

14. पूँजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है
(a) पूँजी हास 
(b) पूँजी लाभ
(c) पूँजी निर्माण 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक है?
(a) सम्पत्ति 
(b) बचत
(c) निर्यात 
(d) लाभ 
उत्तर- (a)

JOIN US NOW👇





Post a Comment

Previous Post Next Post