Chapter 2 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

Chapter 2 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

Class : 12th

Subject : Economics (अर्थशास्त्र)

Book : Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Chapter : 2. राष्ट्रीय आय का लेखांकन

Type : MCQ 

1. निम्नलिखित में किस क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय में अधिकतम सहयोग देता है?
(a) सेवाएँ 
(b) व्यापार
(c) कृषि 
(d) निर्माण 
उत्तर- (a)

2. राष्ट्रीय आय व इसके अवयवों पर पुस्तक लिखी थी
(a) साइमन कुजनेटस 
(b) रिचर्ड स्टोन
(c) जे.एम. कीन्स 
(d) डेविड रिकार्डो 
उत्तर- (a)

3. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है?
(a) सीमा शुल्क 
(b) निषेधात्मक आबकारी कर
(c) आयकर 
(d) बिक्री कर 
उत्तर- (c)

4. राष्ट्रीय आय लेखांकन का मानक प्रारूप तैयार किया था
(a) रिचर्ड स्टोन ने 
(b) साइमन कुजनेटस ने
(c) जे. एम. कीन्स ने
 (d) एडम स्मिथ ने 
उत्तर-(a)

5. घिसावट व्यय निम्न में से किसमें सम्मिलित रहता है?
(a) GNP MP 
(b) NNP MP
(c) NNPPC 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर-(a)

6. NNPMP बराबर होता है
(a) GNP MP – घिसावट 
(b) GNP MP + अप्रत्यक्ष कर
(c) BNP MP + घिसावट 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (a)

7. सकल निवेश का भाग निम्न में से कौन-सा नहीं है
(a) शुद्ध निवेश 
(b) सरकारी निवेश
(c) स्टॉक में परिवर्तन
(d) घरेलू सीमा में पुरानी वस्तुओं का क्रय-विक्रय 
उत्तर- (d)

8. सामूहिक आर्थिक क्रियाकलापों को मापने का आधार होता है
(a) शुद्ध निवेश
(b) आय का चक्रीय प्रवाह
(c) स्टॉक में परिवर्तन
(d) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय 
उत्तर- (b)

9. GNP अपसायक माप सकता है
(a) विशिष्ट वस्तुओं व सेवाओं का औसत कीमत स्तर
(b) सभी वस्तुओं व सेवाओं का औसत कीमत-स्तर
(c) कीमत वृद्धि
(d) कीमत में कमी 
उत्तर- (b)

10. निम्नांकित में कौन सही है?
(a) GNP = GDP + घिसावट 
(b) NNP = GNP + घिसावट
(c) NNP = GNP – घिसावट 
(d) GNP = NNP– घिसावट
उत्तर- (c)

11. राष्ट्रीय आय तथा घरेलू साधन आय समान होती है, जब
(a) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय शून्य हो
(b) शुद्ध निर्यात शून्य हो
(c) विदेशों से अर्जित शुद्ध साधन आय ऋणात्मक हो
(d) शुद्ध निर्यात धनात्मक हो 
उत्तर- (a)

12. निम्न में कौन-सा सत्य कथन है?
(a) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल घरेलू उत्पाद + घिसावट व्यय
(b) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय
(c) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद-घिसावट व्यय
(d) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय
उत्तर- (c)

13. राष्ट्रीय प्रयोग्य आय है
(a) GNP at mp + विदेशों से शुद्ध चालू अंतरण भुभाग
(b) GDP + NFIA
(c) NNP at fc + विदेशों से शुद्ध चालू अंतरण भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (a)

14. यदि किसी देश की विदेशों से प्राप्त निवल आय ऋणात्मक है, तो
(a) सकल घरेलू उत्पाद< सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद> सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सकल घरेलू उत्पाद> सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) सकल घरेलू उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद 
उत्तर- (b)

15. विभिन्न उत्पादक इकाइयों की मूल्य वृद्धि ज्ञात करने के लिए शामिल करते हैं
(a) केवल मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य
(b) अंतिम वस्तुओं व सेवाओं का मूल्य
(c) केवल अंतिम वस्तुओं का मूल्य 
(d) सभी वस्तु का मूल्य
उत्तर- (b)

16. सरकार के राजस्व के अंतर्गत कौन-सा कर शामिल है?
(a) आय कर 
(b) निगम कर
(c) सीमा शुल्क 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b)

17. स्फीतिक अन्तराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय।कौन-सा है?
(a) बैंक दर में वृद्धि
(b) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ वेचना
(c) नकद कोष अनुपात में 
(d) इनमें से सभी 
उत्तर- (d)

18. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) प्रयोज्य आय व्यक्तिगत आय-प्रत्यक्ष कर
(b) प्रयोज्य आय = निजी आय-प्रत्यक्ष कर
(c) प्रयोज्य आय = निजी आय-अप्रत्यक्ष कर
(d) प्रयोज्य आय निजी आय अप्रत्यक्ष कर 
उत्तर- (a)

19. द्वितीयक क्षेत्र में निम्नांकित में से कौन-सी सेवाएँ सम्मिलित हैं?
(a) बीमा 
(b) विनिर्माण
(c) व्यापार 
(d) बैंकिंग 
उत्तर- (b)

20. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?
(a) हस्तान्तरण भुगतान
(b) शेयर और बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(c) काले धन्धे से प्राप्त आय
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (d)

21. एक लेखा वर्ष में किसी देश की घरेलू सीमा में सभी उत्पादकों द्वारा जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है (जिसमें मूल्य ह्रास भी शामिल होता है), उनकी बाजार कीमत के योग को कहा जाता है-
(a) GDP MP 
(b) GDP FC
(c) NNPFC 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (a)


JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post