Chapter 3 मुद्रा एवं बैंकिंग MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan

Chapter 3 मुद्रा एवं बैंकिंग MCQ in Hindi ~ Only Study Gyan
मुद्रा एवं बैंकिंग

Class : 12th

Subject : Economics (अर्थशास्त्र)

Book : Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Chapter : 3 मुद्रा एवं बैंकिंग

Type : MCQ 

1. मुद्रा का कार्य है
(a) विनिमय का माध्यम 
(b) मूल्य का संचय
(c) मूल्य मापक
(d) इनमें से सभी 
उत्तर-(d)

2. निम्न  में से का कौन  गुण बोधक साख  नियंत्रण की विधि नहीं  है? 
(a) आग्रह 
(b) नैतिग दबाव
(c) बैंक दर 
(d) विज्ञापन 
उत्तर- (c)

3. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1947 में 
(b) 1951 में
(c) 1935 में 
(d) 1955 में 
उत्तर- (c)

4. किसने कहा " मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है"?
(a) हाने 
(b) कोन्स
(c) हार्टले विदर्स 
(d) राबर्टसन 
उत्तर- (c)

5. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं
(a) मूल्य स्थिरता 
(b) आर्थिक विकास को बढ़ावा
(c) आर्थिक स्थिरता 
(d) इनमें से सभी 
उत्तर- (d)

6. भारत में बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा हुआ है
(a) वर्ष 1991 
(b) नरसिंहम कमेटी
(c) वाई. वी. रेड्डी 
(d) केवल (a) एवं (b) 
उत्तर- (b)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं
(a) बैंक दर 
(b) खुले बाजार की क्रियाएँ
(c) नैतिक दबाव 
(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
उत्तर- (c)

8. भारत की मुद्रा है
(a) पूर्ण मूर्तिमान मुद्रा 
(b) प्रतिनिधि मूर्तिमान मुद्रा
(c) साख मुद्रा 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

9. बाजार की किस अवस्था में मूल्य विभेद पाया जाता है?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता 
(b) एकाधिकार
(c) द्विअधिकार 
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता 
उत्तर- (b)

10. दूसरी नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1989 में
 (b) 1993 में
(c) 1998 में 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (c)

11. एक व्यावसायिक बैंक का तलपट कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) तीन भाग 
(b) दो भाग
(c) चार भाग 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (b).

12. केन्द्रीय बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए अपनाता है
(a) उदार साख नीति 
(b) महँगी साख नीति
(c) उधार न देने की नीति
 (d) इनमें से कोई भी नहीं 
उत्तर-(b)

13. मुद्रा का कार्य है
(a) विनिमय का माध्यम 
(b) मूल्य का मापक
(c) मूल्य का संचय 
(d) इनमें से सभी 
उत्तर (d)

14. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का पहला नाम क्या था?
(a) इम्पीरियल बैंक 
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(c) फेडरल बैंक 
(d) ओरिएंटल बैंक 
उत्तर- (a)

15. किसने कहा- " मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थविज्ञान चक्कर काटता है?
(a) एडम स्मिथ
 (b) पीगू
(c) मिल
 (d) मार्शल 
उत्तर- (d)

16. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
(a) 1945 
(b) 1959
 (c) 1947 
(d) 1949 
उत्तर- (d)

17. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियन्त्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं
है?
(a) बैंक दर 
(b) नैतिक दबाव
(c) खुले बाजार की क्रियाएँ 
(d) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
उत्तर- (b)

18. व्यापारिक बैंक को अपनी कुल आस्तियों के एक निश्चित अनुपात में जमा अपने पास तरल रूप में रखना पड़ता है जिसे कहा जाता है
(a) नकद कोष अनुपात
 (b) साविधिक तरल अनुपात
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (a)

19. मौद्रिक नीति का सम्बन्ध है
(a) सार्वजनिक व्यय से 
(b) करों से
(c) सार्वजनिक ऋण से 
(d) खुले बाजार की क्रियाओं से
उत्तर- (d)

20. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है?
(a) व्यावसायिक बैंक 
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) विश्व बैंक 
(d) औद्योगिक बैंक 
उत्तर- (b)

21. केन्द्रीय बैंक साख नियन्त्रण करती है
(a) बैंक दर के जरिये 
(b) खुले बाजार प्रक्रिया के जरिये
(c) CRR के जरिये 
(d) इनमें से सभी 
उत्तर- (b)

22. निम्न में से कौन साख नियन्त्रण की गुणात्मक विधि है
(a) बैंकों के नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(b) उपभोवता साख पर नियन्त्रण
(c) खुले बाजार का कार्यक्रम
(d) बैंक दर में परिवर्तन 
उत्तर- (b)

23. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं
(a) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि
(b) विदेशी विनियम दर की स्थिरता
(c) मूल्य स्थिरता (d) इनमें से सभी 
उत्तर- (d)

24. मुद्रा पूर्ति का नियम कौन करता है?
(a) भारत सरकार 
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(c) वाणिज्यिक बैंक 
(d) योजना आयोग 
उत्तर- (b)

25. साख मुद्रा का विस्तार होता है, जब
(a) घटता है 
(b) बढ़ता है
(c) (a) तथा (b) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (a)

26. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 
(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया 
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
उत्तर- (a)


JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post