Chapter 6 प्रतिस्पर्धा रहित बाजार MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1
6 प्रतिस्पर्धा रहित बाजार
1. पूर्ण प्रतियोगिता में-
(a) AR = MR (b) AR> MR
(c) AR< MR (d) AR = MR = 0
उत्तर- (a)
3. जिस बाजार बाजार वक्र में क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या अधिक होती है उसे किस श्रेणी में रखा जाता है।
(a) पूर्ण एकाधिकार (b) अपूर्ण प्रतियोगिता
(c) पूर्ण प्रतियोगिता (d) अल्प विक्रेताधिकार
उत्तर- (c)
4. एकाधिकारिक प्रतियोगता का विचार प्रस्तुत करने वाले अर्थशास्त्री हैं
( a ) चैम्बरलिन
( b ) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
( c ) बामोल
( d ) सैम्युलसन
उत्तर- ( b )
5 . यदि कोई निकट प्रतिस्थापन वस्तु उपलब्ध न हो तो एकाधिकारी फर्म अपनी वस्तु की ऊँची कीमत प्राप्त करने में समर्थ हो जाएगी
( b ) गलत
( a ) सही
( c ) अनिश्चित
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
8. पूर्ण प्रतियोगिता फर्म दीर्घकाल में
(a) लाभ प्राप्त करती है (b) सामान्य लाभ प्राप्त करती है
(c) हानि प्राप्त करती है (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
14. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक तत्व कौन हैं?
(a) वस्तु की कीमत (b) उत्पादन के साधनों की कीमत
(c) स्थानापन्न वस्तु की कीमत (d) इनमें से सभी
उत्तर-(d)