Chapter 5 बाजार संतुलन MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 1
5. बाजार संतुलन
1. अति अल्पकाल में पूर्ति होगी
(a) पूर्णत: लोचदार (b) पूर्णत: बेलोचदार
(c) लोचदार (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
2. वस्तु की कीमत निर्धारण में अल्पकाल में अधिक भूमिका होती है
(a) पूर्ति पक्ष की (b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की (d) कर नीति की
उत्तर-(b)
3. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के समानान्तर होता है?
(a) एकाधिकारी (b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) द्वि-अधिकारी (d) एकाधिकारी प्रतियोगिता
उत्तर- (b)
4. वस्तु की कीमत निर्धारण के जितना समय अधिक होता है उतनी ज्यादा महत्ता होती है
(a) पूर्ति पक्ष की (b) तकनीकी प्रगति की
(c) माँग पक्ष की (d) कर नीति की
उत्तर- (a)
5. एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है
(a) हिक्स ने (b) श्रीमती रॉबिंसन ने
(c) चैम्बरलीन ने (d) सैम्यूलसन ने
उत्तर- (b)
6. एक वस्तु के माँग वक्र तथा पूर्ति वक्र दोनों ओर समान रूप से खिसकते हैं, तो साम्य कीमत
(a) घटेगी (b) बढ़ेगी
(c) घटेगी या बढ़ेगी (d) न तो घटेगी और न बढ़ेगी
उत्तर (c)
7. एकाधिकार बाजार किसे दर्शाता है?
(a) उत्पादन प्रक्रिया (b) वितरण प्रणाली
(c) बाजार प्रवृत्ति (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
8. बाजार स्थिति में वस्तु का केवल एक क्रेता होता है
(a) एकाधिकार (b) मोनोप्सोनी
(c) द्वयाधिकार (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
9. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता (b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार (d) एकाधिकार प्रतियोगिता
उत्तर-(c)
10. पूर्ण प्रतियोगिता में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) फर्म कीमत प्राप्तकर्ता होता है, कीमत निर्धारक नहीं
(b) फर्म का माँग वक्र पूर्णतया लोचदार होता है
(c) औसत आगम और सीमान्त आगम बराबर होता है
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
11. एकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है?
(a) एक विक्रेता और अधिक क्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
12. एकाधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है।
(a) फर्म कीमत निर्धारक होती है
(b) माँग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला होता है
(c) कीमत विभेद की सम्भावना हो सकती है
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)