Chapter 4 पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में फर्म का सिद्धांत MCQ in Hindi Class 12th Economics Book 2
4. पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत
1. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है
(a) AR> MR
(b) AR = MR
(c) AR =< MR
(d) इनमें से सभी
उत्तर- (a)
2. कीमत स्वीकारक फर्म सीमान्त आगम होता है
(a) कीमत से कम (b) शुद्ध लागत के समान
(c) कीमत में समान (d) लागत के समान
उत्तर- (c)
3. आपूर्ति वक्र में दायीं ओर खिसकाव का कारण हो सकता है
(a) तकनीकी प्रगति (b) तकनीकी पिछड़ापन
(c) स्थिर तकनीकी
(d) या तो तकनीकी प्रगति या तकनीकी पिछड़ापन
उत्तर- (a)
4. एकाधिकार की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं?
(a) फर्म कीमत निर्धारक होती है
(b) एक विक्रेता किन्तु कई क्रेता
(c) कीमत-विभेद की सम्भावना
(d) इनमें से सभी
उत्तर-(a)
5. आपूर्ति लोच हमें आपूर्ति में प्रतिशत परिवर्तनात्मक बोध कराती है
(a) कीमत में 10 प्रतिशत परिवर्तन के कारण
(b) कीमत में 100 प्रतिशत परिवर्तन के कारण
(c) 50 प्रतिशत कीमत परिवर्तन के कारण
(d) 1 प्रतिशत कीमत परिवर्तन के कारण
उत्तर- (d)
6. पूर्ति लोच की माप निम्न में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है?
उत्तर : ∆Q/P • Q/∆QP
9. औसत परिवर्तनशील लागत क्या है?
(a) कुल परिवर्तनशील लागत x उत्पाद
(b) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(c) कुल परिवर्तनशील लागत उत्पाद
उत्तर (a)
11. यदि बाजार आपूर्ति वक्र बायी ओर खिसक इनमें से रहा कोई है नहीं तो कारण हो सकता है।
(a) फर्मों की संख्या में कमी
(b) फर्मों की अपरिवर्तनीय संख्या
(c) फर्मों की संख्या में वृद्धि
(d) वस्तु की कीमत में परिवर्तन
उत्तर- (a)
12. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है
(a) औसत आय = सीमांत लागत
(b) सीमांत आय = सीमांत लागत
(c) सीमांत लागत वक्र सीमांत आय वक्र को नीचे से काटे
(d) (a) एवं (b) दोनों
उत्तर- (a)
13. फर्मों के आपूर्ति वक्रों का क्षैतिज योग होता है-
(a) बाजार आपूर्ति वक्र (b) व्यक्तिगत आपूर्ति वक्र
(c) बाजार माँग वक्र (d) व्यक्तिगत माँग वक्र
उत्तर- (a)
14. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त है
(a) औसत आय = औसत लागत
(b) सीमांत आय = सीमांत लागत
(c) सीमांत लागत वक्र की ढाल> सीमांत आय वक़ की ढाल
(d) (b) और (c) दोनों
उत्तर- (b)
15. उत्पादन शुल्क लगाने से
(a) आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसक जाता है
(b) आपूर्ति वक्र दायीं ओर खिसक जाता है
(c) आपूर्ति वक्र का ऊपर की ओर संचरण होता है
(d) आपूर्ति वक्र पर नीचे की ओर संचरण होता है
उत्तर- (a)
17. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म को निम्नलिखित का सामना करना पड़ता है
(a) स्थिर कीमत (b) स्थिर औसत आगम
(c) स्थिर सीमान्त आगम (d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)