JAC Class 11th Geography Term 2 Exam Model Paper Set 3 Solution 2021-22 with full Explanation

JAC Class 11th Geography Term 2 Exam Model Peper Set 3 Solution with full Explanation

Board : JAC Board
Class : 11th
Subject : Geography
Type : Model Peper Set 3 Solution
Exam Year : Term 2 Exam 2021-22

Click here 👉 Join WhatsApp Group






1. महासागरीय जल की औसत लवणता क्या है ? What is the average salinity of ocean water ? 
Ans. 33% से 37%

2. पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर जल है ? What percentage of the Earth is covered by water ? 
Ans. 71 प्रतिशत

New 🔥🔥🔥: All Subject Model Set Solution


3. वर्तमान में भारत में कितने राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश है ? How many states and union territories are there in India at present ? 
Ans. 28 राज्य एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश।

4. पश्चिमी घाट के किन्ही दो दर्रो के नाम लिखिए ? Write the names of any two passes of the Western ghats ?
Ans. थाल घाट: नाशिक—मुंबई
भोर घाट: मुंबई—पुणे
पाल घाट: कोच्चि—चेन्नई मार्ग
सेनकोट्टा दर्रा: तिरुअनंतपुरम—मदुरै मार्ग।

 5. अपवाह तंत्र किसे कहते हैं ? What is drainage system ?. 
Ans. किसी नदी तथा उसकी सहायक धाराओं द्वारा निर्मित जल प्रवाह।

6. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ? Where is the origin of Narmada river ? 
Ans. अमरकंटक की पहाड़ी। मैकाल की पहाडि़यों में स्थित अमरकंटक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है।

7. भारत की तटीय रेखा की लंबाई कितनी है ? What is the length of the coast line of India ? 
Ans. 7516.6 km गुजरात, महारा, गोवा, कनार्टक, केरल, तिमलनाडु, आ ध्र प्रदेश, उड़ीसा एवं पि म बंगाल तथा दमन एवं द्वीव, लक्षद्वीप, पुडुचेरी तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह।

8. मौसम और जलवायु में अंतर स्पष्ट करें ? Explain the difference between weather and climate ? 
Ans. किसी स्थान का मौसम उस स्थान के तापमान, आर्द्रता, पवन दिशा और प्रवाह, वायुदाब, वर्षा आदि के तात्कालिक प्रभाव को कहते हैं जबकि किसी विस्तृत क्षेत्र के लगभग तीस वर्षों के औसत मौसम को उस स्थान की जलवायु कहते हैं।

9. जलोढ़ मिट्टी से आपका क्या तात्पर्य है ? यह भारत में कहाँ पाई जाती है ? What do you mean by Alluvial soil ? where is it found in India ?
Ans. 🔥जलोढ़ मिट्टी वह मिट्टी होती है जिसे नदियां बहा कर लाती हैं। इस मिट्टी में नाइट्रोजन और पोटाश की मात्रा कम होती है लेकिन फॉस्फोरस और ह्यूमस की अधिकता होती है।
🔥राजस्थान के उत्तरी भाग, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल तथा असम के आधे भाग में पाई जाती है।
🔥यह मिट्टी सतलुज, गंगा, यमुना, घाघरा,गंडक, ब्रह्मपुत्र और इनकी सहायक नदियों द्वारा लाई जाती है

 10. हिमालय से निकलने वाली नदियों की तीन विशेषताओं को लिखें । Write three characteristics of rivers originating from Himalayas 
Ans. 
 इनका अपवाह अधिक है।
इनमे वर्ष भर जल का बहाव होता है।
इसमें द्वारा डेल्टा का निर्माण किया जाता है।
मछली पालन करना।

11. भारत में कर्क रेखा किन किन राज्यों से होकर गुजरती है ? Through which states does the Tropic of Cancer pass through in India ? 
Ans. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम
12. मृदा संरक्षण के तीन उपाय लिखे । Write three measures of soil conservation . 
Ans.
जैविक खाद ...
वन संरक्षण ...
वृक्षारोपण ...
बाढ़ नियंत्रण
नियोजित चराई
बंध बनाना

13. महासागरीय नितल के उच्चावच का वर्णन करें ? Describe the relief of the ocean floor ? 
Ans. महासागर प्रथम श्रेणी के उच्चावच है। यह पृथ्वी के गहरे क्षेत्रों के रूप में वर्गीकृत है तथा इसमें पृथ्वी की विशाल जलराशि संचित है। महाद्वीपों के विपरीत महासागर एक-दूसरे से स्वाभाविक रूप में इतने करीब हैं कि उनका सीमांकन करना कठिन हो जाता है।

14. लाल मृदा के विशेषताओं का वर्णन करें । Describe the characteristics of red soil 
Ans. 
🔥लाल मिट्टी (Red soil) लाल, पीली एवं चाकलेटी रंग की होती है। 
🔥ये मिट्टी दक्कन पठार (Deccan plateau) की प्राचीन मैटमार्फ़िक चट्टानों के अपक्षय (weathering) से बनती है।
🔥इस मिट्टी की लालिमा इसमे मौजूद लौह तत्व की मात्रा के कारण होती है, जब यह मात्रा कम होती है तब इसका रंग पीले से भूरे रंग का होता है
🔥।ये मिट्टी लगभग पूरे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उड़ीसा के कुछ हिस्सों में पायी जाती है।
🔥इस मिट्टी में गेहूं, चावल, बाजरा, ग्राम, दालों, तिलहन (oil seeds) और कपास की खेती की जाती है।

15. हिमालय अपवाह तंत्र एवं प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र में कोई पाँच अंतर स्पष्ट कीजिए । Explain any five differences between the Himalayan drainage system and peninsular drainage system 
Ans. 
🔥हिमालयी नदियां :-
हिमालयी  अपवाह तंत्र की उत्पत्ति हिमालय पर्वत श्रेणियों से होती हैं !
हिमालयी नदियां उद्गम क्षेत्र में गहरी घाटियों का निर्माण करती हैं !
हिमालयी नदियॉं पूर्ववर्ती अपवाह प्रणाली का अनुसरण करती हैं !
हिमालयी नदियां सदा वाहिनी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में नौकायन के लिए वर्षभर उपलब्ध है !
हिमालय  पर्वतीय क्षेत्रों  में अभी भी युवावस्था में है ,जिनकी घाटियों में अभी भी विस्तार हो रहा है !
🔥प्रायद्वीपीय नदियां :-
प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र की नदियां प्रायद्वीपीय पठारों से निकलती हैं !
प्रायद्वीपीय नदियों की घाटियां प्रायः उथली होती है !
प्रायद्वीपीय नदियां अनुवर्ती अपवाह तंत्र का अनुसरण करती हैं !
 प्रायद्वीपीय नदियां तीव्र ढाल  के कारण अधिकांश नदियां समुद्र तक जाती है !
वर्षा ऋतू  पश्चात जल की कमी के  कारण वर्ष भर नौकायान  के लिए उपयुक्त नहीं हैं !

16. भारतीय जलवायु के मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए । के Describe the main features of Indian climate . 
Ans. 
🔥किसी क्षेत्र विशेष के लम्बी अवधि के दौरान मौसम संबंधी दशाओं को जलवायु कहा जाता है। भारत की जलवायु विविधतापूर्ण है। यहां एक स्थान से दूसरे स्थान में तथा एक ऋतु से दूसरी ऋतु में तापमान व वर्षा की मात्रा में काफी अंतर है। 
🔥जलवायु की विशेषताएँ-
 (1) जलवायु लम्बी कालावधि के औसत मौसम की दशाओं की परिचायक है। 
 (2) केवल सांख्यिकीय औसत ही नहीं है, अपितु इसके अन्तर्गत दीर्घकालीन अवधि में उत्पन्न वायुमण्डलीय विक्षोभों एवं परिवर्तनों को भी सम्मिलित किया जाता है। 
 (3) जलवायु एक विस्तृत प्रदेश की वायुमण्डलीय दशाओं का प्रतिनिधित्व करती है।

17. काली मिट्टी किसे कहते हैं ? इसके निर्माण एवं विशेषता का वर्णन करें । What is called black soil , describe its formation and characteristics
Ans. 
🔥काली मिट्टी को लावा मिट्टी भी कहते हैं क्योंकि यह दक्कन ट्रैप के लावा चट्टानों की अपक्षय अर्थात टूटने फूटने से निर्मित हुई मिट्टी है।
🔥काली मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी के उदगार के कारण बैसाल्ट चट्टान के निर्माण होने से हुई। बैसाल्ट के टूटन से काली मिट्टी का निर्माण होता है। दक्षिण भारत में काली मिट्टी को 'रेगूर' (रेगूड़) कहा जाता है। केरल में काल मिट्टी को 'शाली' कहा जाता है।
🔥विशेषताएं :
जल धारण करने की सर्वाधिक क्षमता होती है ।
काली मिट्टी बहुत जल्दी चिपचिपी हो जाती है तथा सूखने पर इस में दरारें पड़ जाती हैं।
1. यह मिट्टी बनती है । ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा से 
2. भारत में यह लगभग 5 लाख वर्ग किमी . में फैली है । महाराष्ट्र में इस मिट्टी का सबसे अधिक विस्तार है । इसे दक्कन ट्रॅप से बनी मिट्टी भी कहते हैं ।
 3. इस मिट्टी में चुना , पोटॅश , मैग्निशियम , एल्यूमिना और लोहा पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है ।
 4. यह बहुत ही उपजाऊ है और कपास की उपज के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इसे कपासवाली काली मिट्टी कहते हैं ।
 5. इस मिट्टी में नमी को रोक रखने की प्रचुर शक्ति है , इसलिए वर्षा कम होने पर भी सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती ।

18. महासागरीय लवणता को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए ? Describe the factors affecting ocean salinity ? 
Ans. सागरीय जल में घुले हुए ठोस लवण की मात्रा को महासागरीय लवणता ( Ocean salinity ) कहते है | इसे प्रति हज़ार ग्राम सागरीय जल में घुले हुए लवण ( salinity ) की ग्राम मात्रा से व्यक्त करते है | वर्तमान में सागरीय जल की लवणता औसत 1000 ग्राम जल में 35 ग्राम है . इसे 35 परमिली से व्यक्त करते है |
🔥प्रभावित करने वाले कारक :
तापमान
वाष्पीकरण की दर
वर्षा की मात्रा
नदियों का गिरना
बर्फ का पिघलना
समुद्री जलधाराएँ
पवन
तटीय आकृति

19. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए : Show the following on the map of India : 
क . गोदावरी एवं कृष्णा नदी । Godavari and Krishna river
 ख . पश्चिमी घाट Western Ghat 
ग . चिल्का झील । Chilka lake 
घ . अरब सागर Arabian sea 
ड . कच्छ की खाड़ी Gulf of Kutch

Watch Solution Video 👇 Click here 👇 for full Explanation


2 Comments

Previous Post Next Post