JAC Class 11th Geography Term 2 Exam Model Peper Set 1 Solution with full Explanation
Board : JAC BOARD
Class : 11th
Subject : Geography
Content : Model Peper Set Solution
Click here 👉 Join WhatsApp Group
1. अरब सागर में गिरने वाली दो नदियों के नाम लिखें ।
Write the name of two rivers that fall in the Arabian sea .
Ans. नर्मदा और ताप्ती नदियाँ ।
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा भारतीय राज्य कौन है ।
Which is the largest Indian state in terms of area ?
Ans. राजस्थान ( 342,239 वर्ग किलोमीटर)
New 🔥🔥: All Subject Model Set Solution
3. अपवाह तंत्र किसे कहते हैं ? What is the drainage system ?
Ans. किसी नदी तथा उसकी सहायक धाराओं द्वारा निर्मित जल प्रवाह।
4. बांगर क्या है ? What is Bangar ?
Ans. वह क्षेत्र जहाँ बाढ़ नहीं आती या बाढ़ का पानी नहीं पहुंच पाता।
5. भारत की अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लिखें ।
Write the latitudinal and longitudinal extent of India .
Ans. आक्षांशीय विस्तार 8°4′ से लेकर 37°6′ उत्तर।
देशांतरीय विस्तार 68°7′ पूर्व देशांतर से 97°25′ पूर्व
6. सारगैसो सागर क्या है ? What is Sargasso sea ?
Ans. अटलांटिक महासागर का एक क्षेत्र है जो चार धाराओं से घिरा है जो एक महासागरीय ग्यार का निर्माण करता है।
7. ' जल संभर ' से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by watershed ?
Ans. जहाँ वर्षा अथवा पिघलती बर्फ़ का पानी नदियों, नहरों और नालों से बह कर एक ही स्थान पर एकत्रित हो जाता है।
8. पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है ? Why is the Earth called the blue planet ?
Ans. पृथ्वी की दो-तिहाई सतह पानी से ढकी हुई है। इसलिए इसे नीला ग्रह कहा जाता है। अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी नीले रंग की ही दिखाई पड़ती है।
9. पारिस्थितिकी से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by Ecology ?
Ans. पारिस्थितिकी (अंग्रेज़ी:इकोलॉजी) जीवविज्ञान व भूगोल की एक शाखा है जिसमें जीव समुदायों का उसके वातावरण के साथ पारस्परिक संबंधों का अध्ययन करतें हैं। प्रत्येक जन्तु या वनस्पति एक निशिचत वातावरण में रहता है।
10. जैवमंडल से आपका क्या तात्पर्य है ? What do you mean by Biosphere ?
Ans. जैवमण्डल अथवा जीवमण्डल सामान्य रूप से पृथ्वी की सतह के चारों ओर व्याप्त एक आवरण होता है, जिसके अन्तर्गत वनस्पति तथा पशु जीवन बिना किसी रक्षक साधन के सम्भव होता है।
पृथ्वी की सतह अथवा पर्पटी एवं उसका समीपवर्ती वायुमण्डल जिसमें जीव पाए जाते हैं, जीवमण्डल कहलाता है।
11. नदियों के किन्ही पांच महत्व को लिखे । Write any five importances of rivers
Ans.🔥नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का उत्तम स्त्रोत होती हैं।
🔥नदियां जल प्रदान करती है।
🔥घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है।
🔥बड़ी नदियों का उपयोग जल परिवहन के रूप मे भी किया जा रहा है।
🔥नदियों में मत्स्य पालन से मछली के रूप मे खाद्य पदार्थ भी प्राप्त होते हैं।
12. बांगर एवं खादर में अंतर स्पष्ट करें ।
Explain the difference between Bangar and khaddar .
Ans. 🔥बांगर - ये पुरानी जलोढ़ मिट्टि वाले भू-भाग है। इस प्रकार की जलोढ़ के लगतार एकत्रित होने पर छज्जे जैसी संरचना बन जाती है, जो बाढ़ प्रभावी मैदान के स्तर जितनी ऊपर उठ जाती है। कंकरो के संरक्षण के कारण यह जगह प्रायः अनुर्वर रहती है।
🔥खादर - नवीनतम और बाढ़ मैदानों का युवा संग्रहण खादर कहलाता है।
13. समुद्री जल की लवणता से आप क्या समझते हैं ?
What do you understand by salinity of sea water ?
Ans. लवणता वह शब्द है, जिसका उपयोग समुद्री जल में घुले हुए नमक की मात्रा को निर्धारित करने में किया जाता है। इसका परिकलन 1000 ग्राम समुद्री जल में घुले हुए नमक की मात्रा के द्वारा किया जाता है। इसे प्रायः प्रति 1000 भाग (%) या PPT के रूप में व्यक्त किया जाता है।
14. बायोम क्या है ? What is biome ?
Ans. जैवक्षेत्र या जीवोम (अंग्रेज़ी: biome: बायोम) धरती या समुद्र के किसी ऐसे बड़े क्षेत्र को बोलते हैं जिसके सभी भागों में मौसम, भूगोल और निवासी जीवों (विशेषकर पौधों और प्राणी) की समानता हो
15. पारिस्थितिकी संतुलन क्या है ? इसके असंतुलन को रोकने के महत्वपूर्ण उपायों की चर्चा करें ।
What is ecological balance ? Discuss important measures to prevent the imbalance
Ans. 🔥किसी पारितंत्र या आवास में जीवों के समुदाय में परस्पर गतिक साम्यता की अवस्था ही पारिस्थितिकी संतुलन है। यह तभी संभव है जब जीवधारियों की विविधता अपेक्षाकृत स्थायी रहे।
🔥प्राकृतिक संसाधनों की अधिक खपत के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा रहा है। पर्यावरण दूषित होने से कई बीमारियां भी फैल रही है। इसके संतुलन का एकमात्र उपाय पौधरोपण है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कर संरक्षण का जिम्मा लेना चाहिए।
🔥 उपाय
👉(1) ये वे अपशिष्ट पदार्थ हैं जिन्हें हानि रहित पदार्थों में तोड़ा जा सकता है जैसे-गोबर घास आदि।
👉 (2) ये पदार्थ जीवाणओं, बैक्टीरिया दवारा अपघटित हो जाते हैं और इस प्रकार पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन बनाये रखते हैं।
16. भारत के प्रमुख भौतिक विभागों के नाम लिखें और इनमें से किसी एक का विस्तृत वर्णन करें ।
Name the major physical divisions of India and describe any one of them in detail .
Ans. 1. हिमालय का पर्वतीय प्रदेश
2. उतरी मैदान
3. प्रायद्वीपीय पठार
4. भारतीय मरुभूमि
5. समुद्र तटीय मैदान
6. द्वीप समूह
🔥 5. समुंद्र तटीय मैदान :
भारत का प्रायद्वीपीय पठार पूरब और पश्चिम में पतले समुंद्र तटीय मैदान से घिरा है ।
पश्चिम तटीय मैदान एक पतली पट्टी है जो अरबसागर के साथ - साथ फैला हुआ है तथा इसके पूरब में पूर्वी घाट अवस्थित है ।
इस पश्चिमी तटीय मैदान का उतरी भाग कोंकण ( मुम्बई से गोवा ) कहलाता है ।
मध्यवर्ती भाग कन्नड़ तथा दक्षिणी भाग मालावार तट कहलाता है ।
बंगाल की खाड़ी के साथ विस्तृत मैदान चौड़ा एवं समतल है ।
उतरी भाग में इसे उतरी सरकार कहा जाता है जबकी दक्षिणी भाग को कोरोमण्डल तट के नाम से जाना जाता है ।
17. मृदा अपरदन क्या है ? इसके रोकथाम के उपाय बताएं ।
What is soil erosion ? Write its preventive measures .
Ans. 🔥मृदा अपरदन प्राकृतिक रूप से घटित होने वाली एक भौतिक प्रक्रिया है जिसमें मुख्यत: जल एवं वायु जैसे प्राकृतिक भौतिक बलों द्वारा भूमि की ऊपरी मृदा के कणों को अलग कर बहा ले जाना सम्मिलित है। यह सभी प्रकार की भू-आकृतियों को प्रभावित करता है।
मृदा अपरदन को रोकने के उपाय :
👉समोच्य रेखिए जुताई
👉सीढ़ीनुमा कृषि
👉वृक्षारोपण
👉पेड़ों की रक्षक मेखला
👉अति पशुचारण पर नियंत्रण
👉 बांध बनाना
18. उत्तर भारतीय नदियों की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है ? ये प्रायद्वीपीय नदियों से किस प्रकार भिन्न है ?
What are the important features of North Indian rivers and how it differs from peninsular rivers ?
Ans. उत्तर भारत की अधिकांशतः नदियाँ गंगा , सिंधु और ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियाँ हैं । सिंधु नदी अरब सागर में और गंगा तथा ब्रह्मपुत्र बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं ।
विशेषताएं :
कुछ नदियाँ पठारी भागों से निकलती हैं जो गर्मी के दिनों में सूख जाती हैं।
उत्तर भारत की नदियाँ अधिकांशतः मैदानी भागों में बहती है,जिसके कारण इन नदियों से नहरें निकाली जा सकती हैं।
उत्तर भारत की अधिकांशतः नदियाँ गंगा, सिंधु और ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियाँ हैं।
अंतर :
दक्षिण भारत की नदियाँ उत्तर भारत की नदियों से भिन्न हैं ।
दक्षिण भारत की नदियों में सालों भर पानी नहीं रहता और न ही ये नदियाँ समतल भागों में बहती हैं । इसलिए इन नदियों में न नावें चलाई जा सकती हैं , और न ही नहरें निकाली जा सकती हैं । जबकि उत्तर भारत की नदियों की स्थिति ठीक इसके विपरीत है ।
19. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए
Show the following on the map of India :
क . नर्मदा एवं ताप्ती नदियां । Narmada and Tapi rivers
ख . कोरोमंडल तट । Coromandal Coast
ग . चिल्का झील । Chilka Lake
घ . लक्षदीप । Lakshadweep
ड . अंडमान निकोबार द्वीप समूह | Andaman and Nicobar Islands
Everything is written in hindi, hum english medium walo ke bare me koi nhi sochta
ReplyDeleteआप Google Translate का प्रयोग कर लीजिए सारा Answer English में हो जाएगा।
Delete