JAC Class 11th Economics Model Paper Set 3 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022


JAC Class 11th Economics Model Paper Set 3 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022







Board : Jac Board


Class : 11th
Subject : Economics
Type : Model Paper Set Solution
Exam Year : 2021-22
Exam Type : Term 2 Exam (Subjective)

Click here 👉 Join WhatsApp Group






खंड- A अति लघूत्तरीय प्रश्न

1. 12 , 15 , 18 , 07 तथा 08 की माध्यिका क्या होगी ?


New 🔥 : All Subject Model Set Solution


2. प्रमाप विचलन किसे कहते हैं ?
Ans. 
🔥प्रमाप विचलन अपकिरण की एक आदर्श माप है। इसका आशय उसा माप से होता है जो कि पदों के समान्तर माध्य से लिए गए विचलनों के वर्गों के समान्तर माध्य का वर्गमूल है।

 3. कीमत सूचकांक को परिभाषित कीजिए ।
🔥सूचकांक दो समयावधि अथवा दो स्थानों में किसी तथ्य जैसे कीमत मात्रा उत्पादन आदि में हुए परिवर्तन की सापेक्ष माप है। 

4. न्यूनतम कैलोरी उपभोग के अनुसार भारत में निर्धनता रेखा को परिभाषित कीजिए । 
🔥प्रतिदिन के हिसाब से आवश्यक आहार की न्यूनतम मात्रा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2400 कैलोरी और शहरी क्षेत्रों के लिए 2100 कैलोरी निर्धारित की गई है।

5. भारत में नारी शिक्षा को प्रोत्साहन देने का कोई एक कारण लिखिए । 
🔥दहेज़ प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और कार्यस्थल पर उत्पीड़न आदि को दूर करना।

6. कुटुंब श्री क्या है ? 
🔥यह एक संस्था है जो केरल में चलाया गया है।
🔥कुटुंब का अर्थ होता है परिवार और श्री का अर्थ होता है महिला.

 7. चीन में सुधार के प्रारम्भिक चरण में किन क्षेत्रकों में सुधार किए गए।
🔥ग्रामीण क्षेत्रों (कृषि)।

खंड- B लघुत्तरीय प्रश्न 

8. निम्नलिखित आँकड़ा से माध्यिका की गणना कीजिए |

 9. निम्नलिखित आँकड़ा से प्रमाप विचलन की गणना कीजिए ।

10. सहसंबंध गुणांक ( r ) के विभिन्न मानों 0 , - 1 तथा 1 की व्याख्या कीजिए 
Ans. 
0 = सहसंबंध की अनुपस्थिति
1 = धनातमक सहसंबंध।
-1 = ऋणात्मक सहसंबंध।

11. निम्नलिखित ऑकड़ा से सरल समूहित कीमत सूचकांक तैयार कीजिए 


12. भारत में निर्धनता निवारण के लिए सरकार के द्वारा अपनाई गई नीतियों के नामों को लिखिए । 
Ans.
1. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अभिनियम - 2005 (मनरेगा)।
2. राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कोष।
3. राज्य रोजगार गारंटी कोष।
4. राष्ट्रीय काम के बदले अनाज।
5. प्रधामंत्री रोजगार योजना।
6. ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम।
7. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना।
8. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना।
9. अंत्योदय अन्न योजना।

13. किसी व्यक्ति के लिए कार्य के दौरान प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों होती है ? 
1. प्रशिक्षण से श्रम विभाजन के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है । 
2. नवीन तकनीक का ज्ञान प्राप्त हो जाता है ।
 3. प्रशिक्षण के उपरांत उत्पादन में वृद्धि होती है । 
4. उत्पादकों की लागतो में कमी आती है । 
5. वस्तुएं सस्ती हो जाती है ।

14. विविधीकरण के स्रोत के रूप में मत्स्य पालन के महत्व पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
🔥मत्स्य उत्पादन सकल घरेलू उत्पाद का 1.4% है।
🔥 सागरीय उत्पादकों में प्रमुख राज्य केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं।। 
🔥यद्यपि महिलाएँ मछलियाँ पकड़ने के काम में नहीं लगी हैं पर 60% निर्यात और 40% आंतरिक मत्स्य व्यापार को संचालन इन्हीं के हाथों में है।

खंड- C दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

15. निम्नलिखित आँकड़ा से समांतर माध्य की गणना कीजिए । 

16.X तथा Y के बीच सहसंबंध गुणांक को परिकलित कीजिए।

17. निर्धनता निवारण सरकार की संवृद्धि आधारित रणनीति की व्याख्या कीजिए 
Ans. 
🔥संवृद्धि आधारित रणनीति- यह इस आशा पर आधारित है कि आर्थिक संवृद्धि (अर्थात् सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में तीव्र वृद्धि) के प्रभाव समाज के सभी वर्गों तक पहुँच जाएँगे।
🔥 यह माना जा रहा था कि तीव्र दर से औद्योगिक विकास और चुने हुए क्षेत्रों में हरित क्रांति के माध्यम से कृषि का पूर्ण कार्याकल्प हो जाएगा। 
🔥परंतु जनसंख्या वृद्धि के परिणामस्वरूस प्रति व्यक्ति आय में बहुत कमी आई जिस कारण धनी और निर्धन के बीच की दूरी और बढ़ गई।

18. कृषि विपणन से आप क्या समझते हैं ? भारत में कृषि विपणन प्रक्रिया की बाधाओं को लिखिए । 
Ans. 
🔥कृषि विपणन के अन्तर्गत वे सभी सेवाएँ आ जातीं हैं जो कृषि उपज को खेत से लेकर उपभोक्ता तक पहुँचाने में करनी पड़तीं हैं।
🔥बाधाएं:
1. कृषि बाजार पर अभी भी निजी क्षेत्र का प्रभुत्व है । कुल उत्पादन का केवल 10 % सहकारी समितियों को मिलता है । शेष निजी क्षेत्र को जाता है ।
 2. उचित भंडारण सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक भी उपलब्ध नहीं है । ग्रामीण उत्पादन का 10 % उत्पादन हर वर्ष भंडारण सुविधाओं के कारण बर्बाद हो जाता है । 
3. आज भी बारहमासी सड़कों की कमी है । ऐसी परिस्थितियों में जब भंडारण सुविधाएँ नहीं हैं कि वे सही बाजार स्थितियों का इंतज़ार कर सकें , सड़कें इतनी सही नहीं हैं कि वे अपना उत्पादन विनियमित बाजारों में जाकर बेच सकें तो वे अपनी फसलें कम कीमतों पर बेचने के लिए मजबूर हैं ।
 4. भारतीय किसानों में बाजार की जानकारी एवं सूचना की कमी है । बाजार की मौजूदा कीमतों की जानकारी के अभाव में वे अपना उत्पादन कम कीमतों पर बेचने को मजबूर हैं ।

19. भारत में भू - क्षय के लिए उत्तरदायी कारकों की व्याख्या व्याख्या कीजिए । 
🔥समय भारत में लगभग 130 मिलियन हेक्टेयर क्षरित भूमि है। इसमें लगभग 28 प्रतिशत वन क्षरित क्षेत्र है, 56 प्रतिशत जल क्षरित क्षेत्र है तथा शेष क्षारीय प्रभावित क्षेत्र है। कुछ मानवीय प्रक्रियाओं जैसे-वनोन्मूलन, अति चराई, खनन का विस्तार आदि ने भी भू-क्षरण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
🔥कारण:
( क ) वन विनाश के फलस्वरूप वनस्पति की हानि , 
( ख ) अधारणीय जलाऊ लकड़ी और चारे का निष्कर्षण ; 
( ग ) वन भूमि का अतिक्रमण , 
( घ ) भू - संरक्षण हेतु समुचित उपायों को न अपनाया जाना ; 
( ङ ) कृषि - रसायन का अनुचित प्रयोग जैसे , रासायनिक खाद और कीटनाशक 
( च ) सिंचाई व्यवस्था का नियोजन तथा अविवेकपूर्ण प्रबंधन।

Watch Solution Video on YouTube Channel 👇👇👇👇



2 Comments

  1. Sir English core or Hindi elective ka bhi dijiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hindi Elective Model Set Available है, आप Home Page पर Click करके पढ़ सकते है।

      Delete
Previous Post Next Post