Jac Class 11th Economics Model Paper Set 2 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

Jac Class 11th Economics Model Paper Set 2 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

Board Name : Jac Board

Class : 11th

Subject : Economics

Artical Type : Model Paper Set Solution

Exam Year : 2021-22

Exam : Term 2 Exam (Subjective Type)


Click here 👉 Join WhatsApp Group





खंड- A अति लघूतरीय प्रश्न 

1. एक छात्र के द्वारा चार विषयों में प्राप्तांक 10 , 20 , 15 और 5 है । माध्य प्राप्तांक ज्ञात कीजिए । 

Ans. माध्य = संख्याओं का योग ÷ संख्याओं की संख्या

                 = 10 + 20 + 15 + 5 ÷ 4

                 = 50 ÷ 4 = 12.5


 2. लॉरेंज वक्र क्या है ?

👉लोरेंज वक्र आय या धन के वितरण का एक चित्रमय प्रतिनिधित्व है।


New: All Subject Model Set Solution


3. आधार वर्ष को परिभाषित कीजिए । 

👉आधार वर्ष एक प्रतिनिधि वर्ष होता है और उसके चुनाव के समय ध्यान रखा जाता है कि उस वर्ष में कोई बड़ी आर्थिक व प्राकृतिक घटना, जैसे- बाढ़, सूखा या भूकंप आदि न घटित हुई हो।


4. निर्धनता निवारण के लिए सरकार द्वारा चलाए गए एक कार्यक्रम के नाम लिखिए।

👉मनरेगा।


 5. मानव पूँजी निर्माण के एक स्रोत का नाम लिखिए | 

👉शिक्षा।


6. नाबार्ड की स्थापना कब हुई ? 

👉12 जुलाई 1982.


7. " द ग्रेट लीप फॉरवर्ड " नामक अभियान किस देश में शुरू किया गया था ?

👉 चीन।


 खंड- B लघुत्तरीय प्रश्न

8. माध्यिका के दो गुण और दो दोष लिखिए 

माध्यिका के गुण →

(1) इसकी गणना सरल है।

(2) यह सुपारिभाषित है।

(3) बड़े व छोटे पदो से यह प्रभावित नहीं होता।

माध्यिका के दोष →

(1) आंकड़ों को आरोही या अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने में अतिरिक्त कार्य करना होता है।

(2) गणितीय गणनाओं के लिए उपयुक्त नहीं है।

(3) यह अनुमानित माध्य है।


9. निम्नलिखित आंकड़ों से समांतर माध्य से माध्य विचलन की गणना कीजिए


10. निम्नलिखित आँकड़ा से X और Y के मध्य सहसंबंध गुणांक की गणना कीजिए और उनके संबंध पर टिप्पणी कीजिए 


11. सूचकांक के कोई तीन लाभ बताइए ।

👉सूचकांकों द्वारा समय-समय पर कीमत स्तर में होने वाले परिवर्तन या मुद्रा के मूल्य की क्रय शक्ति में होने वाले परिवर्तन को मापा जा सकता है।

👉सूचकांकों की सहायता से समाज में जीवन-स्तर के परिवर्तन का ज्ञान होता है। ये वास्तविक आय में परिवर्तन के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

👉इनकी सहायता से वेतन-भत्तों में परिवर्तन करके वास्तविक आय को स्थिर रखने का प्रयास किया जाता है।


12. निरपेक्ष एवं सापेक्ष निर्धनता में अंतर स्पष्ट कीजिए

👉सापेक्ष निर्धनता– सापेक्ष निर्धनता से अभिप्राय विभिन्न वर्गों, प्रदेशों या दूसरे देशों की तुलना में पायी जाने वाली निर्धनता से है।

👉निरपेक्ष निर्धनता- निरपेक्ष निर्धनता से अभिप्राय किसी देश की आर्थिक अवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धनता के माप से है।


13. कृषि विपणन से आपका क्या अभिप्राय है ? 

👉कृषि विपणन एक प्रक्रिया है जिसमें देशभर में उत्पादित कृषि उत्पादों का संग्रह, भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन, बैंकिंग, वर्गीकरण और वितरण शामिल है।


14. किसानों को साख की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? 

👉खाद,बीज आदि खरीदने मजदूरी चुकाने तथा ब्याज अदि का भुगतान करने के लिए अल्पकालीन साख की आवश्यकता होती है। इसी प्रकर उन्हें कृषि यंत्र हल बेल आदि खरीदने तथा कृषि के क्षेत्र में सरहाई सुधार लेन के लिए मध्यकालीन और दीर्धकालीन साख की भी आवश्यकता होती है।


खंड C दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

15. निम्नलिखित आँकड़ा से बहुलक ज्ञात कीजिए


16. पिता ( X ) एवं उनके पुत्रों ( Y ) के कदों की माप नीचे इंचों में दिया गया है । इन दोनों के बीच सहसंबंध गुणांक को परिकलित कीजिए 


 17. क्या निर्धनता और बेरोजगारी के बीच कोई संबंध है ? समझाइए।

👉निर्धनता और बेरोजगारी के बीच वृत्तीय संबंध है। यदि एक व्यक्ति बेरोजगार है तो उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं होगा। वह अपने जीवन की आधारभूत आवश्यकताएँ खरीदने में भी सक्षम नहीं होगा। अत: वह निर्धन ही बना रहेगा।


18. भारत में मानव पूँजी निर्माण की मुख्य समस्याएँ क्या हैं ? व्याख्या कीजिए

( 1 ) निर्धनता : भारत के अधिकतर लोग निर्धन है जो प्राथमिक स्तर की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में भी असफल है ।

( 2 ) अनपढ़ता : भारत के अधिकतर लोग निरक्षर हैं जिससे वह शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ को नहीं समझ पाते और मानव पूंजी निर्माण में सहयोग नहीं देते हैं । 

( 3 ) सीमित क्षेत्रों में ज्ञान : मानव पूंजी का ज्ञान कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है । अभी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां इसका अर्थ भी पता नहीं है ।

( 4 ) स्वास्थ संबंधी सुविधाओं का अभाव : भारत में स्वास्थ संबंधी सुविधाएं कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित है । सभी क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध न होने के कारण सभी लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है । 

( 5 ) शिक्षा संबंधी सुविधाओं का अभाव : भारत में शिक्षा संबंधी सुविधाएं भी कुछ क्षेत्र तक ही सीमित है । अभी तक कुछ क्षेत्रों में तो प्राथमिक स्तर की भी शिक्षा उपलब्ध नहीं है । अतः यह भी मानवीय पूंजी निर्माण की एक मुख्य समस्या है । 

( 6 ) जनसंख्या में वृद्धिः देश में जनसंख्या में हो रही वृद्धि से मानव पूंजी निर्माण में हमेशा रुकावट आती रही है । आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।

19. धारणीय विकास क्या है ? इसकी अवधारणा की व्याख्या कीजिए ।

👉धारणीय विकास की अवधारणा सर्वप्रथम ब्रैंटलैंड ने 1987 ई. में प्रस्तुत की थी। इस शब्द का पहली बार प्रयोग IUCN ने अपनी रिपोर्ट "विश्व संरक्षण रणनीति" में किया था।

👉धारणीय विकास ऐसा विकास है जो कि भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं की पूर्ति की क्षमता से समझौता किये बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति करे।

👉भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक संसाधनों का वर्तमान समय में इस प्रकार प्रयोग करना जिससे आर्थिक विकास और पर्यावरण सुरक्षा के मध्य एक वांछित सन्तुलन स्थापित हो सके। धारणीय या स्थायी या निर्वहनीय या निरन्तर विकास कहलाता है।

👉 वर्तमान में धारणीय विकास एक वैश्विक दृष्टिकोण बन गया है। 1992 ई. के पृथ्वी सम्मेलन में घोषित एजेंडा-21 (रियो घोषणा पत्र) में धारणीय विकास के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया। वर्ष 2002 के जोहांसबर्ग सम्मेलन का मूल मुद्दा सतत विकास ही था।


Watch Solution Video 👇👇 Click here 👇 for full Explanation



Post a Comment

Previous Post Next Post