JAC Class 11th Economics Model Paper Set 1 Solution With full Explanation Term 2 Exam 2021-22

JAC Class 11th Economics Model Paper Set 1 Solution With full Explanation Term 2 Exam 2021-22

Board Name : Jac Board
Content : Model Set Solution
Class : 11th
Subject : Economics (अर्थशास्त्र)
Exam : Term 2 Exam
Year : 2021-22

Click here 👉 Join WhatsApp Group






खड- A अति लघूतरीय प्रश्न

1. एक कारखाने में औसत मजदूरी का पता लगाने के लिए कौन सा औसत उपयुक्त होगा ? 
🔥 माध्य।

2. माध्य विचलन का एक दोष लिखिए । 
🔥माध्य विचलन में सभी पदों को धनात्मक मान लेते हैं।

3. लेस्पेयर कीमत सूचकांक का सूत्र लिखिए । 

 4. चिरकालिक निर्धन किसे कहा जाता है ? 
🔥वे व्यक्ति जो सदैव निर्धन होते हैं।

New : All Subject Model Set Solution


5. मानव पूँजी क्या है ?
🔥देश में उत्पादक कार्यबल को बढ़ाने और बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका है।

 6. ग्रामीण साख के किन्हीं दो स्रोतों के नाम लिखिए । 
  1. सहकारी समितियां
  2. भूमि विकास बैंक
  3. व्यावसायिक बैंक
  4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

 7. ' ग्रेट लीप फॉरवर्ड ' का क्या उद्देश्य था ?
🔥इसका उद्देश्य तेजी से औद्योगिकीकरण और सामूहिक कृषि के माध्यम से देश की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को उत्पादन की समाजवादी विधा में तेज़ी तब्दील करना था।

खंड- B लघुतरीय प्रश्न 

8. समांतर माध्य के गुण और दोषों को लिखिए ।
 🔥गुण
(1) सरल गणना (easy to calculate)
(2) समझने के लिए अति सुगम।
(3) चरों के सभी मानों को बराबर महत्त्व दिया जाता है।
🔥दोष
(1) अवास्तविक।
(2) निरीक्षण से ज्ञात करना सम्भव नहीं।
(3) सीमान्त मूल्यों का माध्य पर सीधा प्रभाव।

9. माध्य विचलन से आप क्या समझते हैं ? माध्यिका से माध्य विचलन ज्ञात करने के सूत्र को लिखिए । 
🔥किसी श्रृंखला के किसी माध्य के निकाले गए विचलनों के जोड़ के समांतर माध्य को माध्य विचलन कहा जाता है

10. धनात्मक और ऋणात्मक सहसंबंध को उपयुक्त प्रकीर्ण रेखाचित्र से स्पष्ट कीजिए 

11. आधार अवधि के किन्हीं तीन वांछित गुणों को लिखिए । 
  1. आधार अवधि सामान्य अवधि होनी चाहिए।
  2. आधार अवधि ने तो अधिक पुरानी होनी चाहिए और न ही अधिक नई।
  3. यह वह अवधि होनी चाहिए जिसके आंकड़े उपलब्ध हों।

12. काम के बदले अनाज कार्यक्रम के अर्थ को स्पष्ट कीजिए
🔥काम के बदले अनाज कार्यक्रम को 150 पिछड़े ज़िलों में पूरक मज़दूरी रोज़गार सृजित करने के उद्देश्य से 14 नवंबर 2004 को लागू किया गया है।

13. भौतिक पूँजी और मानव पूँजी में कोई तीन अंतर लिखिए | 
  1. भौतिक पूंजी भौतिक संसाधनों को कहते हैं और मानव पूंजी जो मानव निर्मित संसाधन होते हैं।
  2. भौतिक पूंजी पर किसी एक व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं होता है लेकिन मानव पूंजी पर उस व्यक्ति विशेष का अधिकार होता है।
  3. भौतिक पूंजी को सीधे बाजार में बेचा जा सकता है, जबकि मानव पूंजी को बाजार में नहीं बेचा जा सकता है

14. तनवा ( TANWA ) परियोजना क्या है ? स्पष्ट कीजिए
🔥कृषि में तमिलनाडु महिलायों द्वारा TANWA नामक एक परियोजना तमिलनाडु में शुरू हुई| इस परियोजना के तहत महिलाओं को नवीनतम कृषि तकनीक में प्रशिक्षित किया जाता है।

खंड- C दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

15. X तथा Y के बीच सहसंबंध गुणांक को परिकलित कीजिए और उनके संबंध पर टिप्पणी कीजिए 

16. निम्नलिखित आँकड़ा से माध्यिका की गणना कीजिए 


17. निर्धनता के प्रमुख कारणों की व्याख्या कीजिए । 
सामाजिक कारण :
 👉 समाज में व्याप्त अनेक समस्याएं जैसे - लिंग भेद , जातिभेद , साम्प्रदायिकता , क्षेत्रवाद व अंधविश्वास निर्धनता जैसी समस्याएं उत्पन्न करने वाले प्रमुख कारक हैं।
आर्थिक कारण :
👉किसी भी देश में पूंजी की कमी , कुशल मानवीय संसाधनों का अभाव , विकास की असमान दर , मुद्रा असंतुलन आदि ऐसी आर्थिक समस्याएं हैं जो निर्धनता को जन्म देती है ।
अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं जनांकिकी कारण :
👉एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है , समाज में अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं होने के कारण समाज में रहने वाले लोग एक अच्छे उपचार से वंचित रह जाते है और अस्वस्थ रह जाते है । 
अशिक्षा :
👉अशिक्षा भी निर्धनता का प्रमुख कारण है , क्योंकि व्यक्ति की शिक्षा ही उसकी आर्थिक स्थिति को तय करती है । 
जनसंख्या वृद्धि :
👉तीव्र जनसंख्या वृद्धि ने निर्धनता और बेरोजगारी जैसी विभिन्न समस्याओं को जन्म दिया है । वर्तमान में जनसंख्या वृद्धि के कारण देश की जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा बेरोजगारी का शिकार बन गया है । 
प्राकृतिक कारण :
 भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। अर्थात प्राकृतिक कारण भी किसी भी देश को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं।

18. जैविक कृषि क्या है ? यह धारणीय विकास को किस प्रकार बढ़ावा देती है ? 
🔥जैविक कृषि का अर्थ : 
जैविक कृषि प्राकृतिक रूप से खाद्यान्न उगाने की प्रक्रिया है । यह विधि रासायनिक उर्वरक और विषजन्य कीटनाशकों के प्रयोग की अवहेलना करती है । 
🔥धारणीय विकास का अर्थ 
👉यह वह विकास है जो वर्तमान पीढ़ी के विकास के लिए भावी पीढ़ी की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता ।
👉 यह संसाधनों के प्रयोग को निषेध नहीं करता परंतु उनके उपयोग को इस तरह प्रतिबंधित करने का लक्ष्य रखता है कि वे भविष्य पीढ़ी के लिए बचे रहें । 
👉जैविक कृषि तथा धारणीय विकास के अर्थ से यह स्पष्ट है कि यदि जैविक कृषि किसी प्रकार के रासायनिक उर्वरक , विषजन्य कीटनाशक आदि का प्रयोग नहीं कर रही तो यह भूमि क्षरण में योगदान नहीं करेगी । 
👉यह महँगे कृषि आदानों जैसे संकर बीज , रासायनिक उर्वरक , कीटनाशकों आदि को स्थानीय स्तर पर उत्पादित जैविक आदान विकल्पों से प्रतिस्थापित करते हैं ।
👉 यदि भूमि का क्षरण नहीं हो रहा तो यह एक पर्यावण अनुकूल कृषि विधि है । 
👉अतः यह धारण विकास को बढ़ावा देती है ।

19. पर्यावरण के कार्यों की व्याख्या कीजिए ।
🔥पर्यावरण शब्द फ्रांसीसी शब्द ‘इन्वीरोनर’ से लिया गया है जिसका अर्थ है पूरा परिवेश। पर्यावरण वास्तव में बाह्य परिस्थितियों का परिवेश है जो मनुष्य, पशु या पौधे के विकास, उसके रहन-सहन एवं कार्य करने की स्थिति आदि को प्रभावित करता है।
1. पर्यावरण के प्राकृतिक संसाधन एवं उनसे संबंधित समस्यायें तथा संरक्षण । वन संसाधन, जल, संसाधन, खनिज संसाधन, खाद्य संसाधन, ऊर्जा संसाधन, एवं भूमि संसाधन। 
2. विश्व के प्रमुख पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना एवं कार्यप्रणाली।
3. विश्व की जैव विविधता एवं इसका संरक्षण।
4. पर्यावरण प्रदूषण कारण, प्रभाव एवं नियंत्रण । वायु प्रदूषण, तापीय, प्रदूषण।
5. ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन।
6. मानव-पर्यावरण संबंध।
7. पर्यावरण संबंधी सामाजिक मुद्दे।
8. पर्यावरण संबंधी कानून एवं नीतियाँ।

Watch Solution Video on YouTube Channel 👇



4 Comments

  1. English aou hindi ka bhi salutation chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hindi Elective Model Set Solution Available हैं,Home Page पर Click करके पढ़ सकते है।

      Delete
  2. Sir iss solution ko download kaise jare

    ReplyDelete
    Replies
    1. Step 1. Click three डॉट
      Step 2. Click Download icon (⬇️)

      Delete
Previous Post Next Post