2. राष्ट्रीय आय का लेखांकन। Class 12th Macro Economics Chapter 2.

Class 12th Economics Book 2 
समष्टि अर्थशास्त्र।
Chapter 2 . National Income (राष्ट्रीय आय का लेखांकन)
Most Important Question for Term 2 Exam 2021.



वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) 
[ Objective Type Questions ( 1 Mark ) ] 

( A ) बहुविकल्पीय प्रश्न ( Multiple Choice Questions ) ] 



निर्देश- निम्नांकित प्रश्नों के चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से एक सही है । 
सही विकल्प को उत्तर तालिका में चिह्नित कीजिए : 

1. किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अन्तर्गत उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं : 
( a ) कुल राष्ट्रीय उत्पादन 
( b ) राष्ट्रीय आय 
( c ) कुल घरेलू आय 
( d ) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद 

2. यदि किसी देश की विदेशों से प्राप्त निवल आय ऋणात्मक है , तो 
( a ) सकल घरेलू उत्पाद < सकल राष्ट्रीय उत्पाद
 ( b ) सकल घरेलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद 
( c ) सकल घरेलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद
 ( d ) सकल घरेलू उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद 

3. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है : 
( a ) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का .
 ( b ) वस्तुओं की पूर्ति नियम का
 ( c ) स्कूटर में माँग की लोच का
 ( d ) बाजार में गेहूँ की कीमत का 

4. स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं ?
 ( a ) पूँजी निर्माण
 ( b ) मूल्य ह्रास 
( c ) निवेश
 ( d ) इनमें से सभी

 5. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ? 
( a ) लगान , मजदूरी , ब्याज 
( b ) लगान , मजदूरी , वेतन
 ( c ) लगान , लाभ , ब्याज
 ( d ) लगान , मजदूरी , वेतन , ब्याज , लाभ 

6. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है ? 
( a ) उत्पादन विधि
 ( b ) आय विधि 
( c ) व्यय विधि
 ( d ) ये सभी 

7. एक अर्थव्यवस्था में कौन - सा क्षेत्र सम्मिलित रहता है ? ( JAC , 2016 ) 
( a ) प्राथमिक
 ( b ) द्वितीयक 
( c ) तृतीयक
 ( d ) ये सभी 

8. घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है ?
 ( a ) GNP mp
( b ) NNP mp
( c ) NNP fc
( d ) किसी में नहीं

9. सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है ? ( JAC , 2017 )
 ( a ) पुरानी वस्तुओं का क्रय - विक्रय
 ( b ) मध्यवर्ती वस्तुएँ
 ( c ) ( a ) और ( b ) दोनों 
( d ) इनमें से कोई नहीं ? 

10. GNP mp = ?
( a ) GDP , - घिसावट 
( b ) GDP , + • विदेशों से शुद्ध साधन आय
 ( c ) GNP + अनुदान
 ( d ) इनमें से कोई नहीं

 11. " राष्ट्रीय उत्पाद एक देश के सामान्य निवासियों द्वारा एक वर्ष में उत्पादित अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं के बाजार मूल्य का जोड़ है । " ऐसा किसने कहा ?
 ( a ) पीटरसन 
( b ) कुजनेट्स
 ( c ) जे . एस . बेल 
( d ) इनमें से सभी

12. किसने कहा कि समष्टि अर्थशास्त्र सारी अर्थव्यवस्था के कार्यकरण से सम्बन्धित है ? 
( a ) शेपिरो
 ( b ) एम . एच . स्पेन्सर
 ( c ) केब्स
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

13. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन - सी सीमा है ? 
( a ) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास
 ( b ) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना
 ( c ) ( a ) और ( b ) दोनों 
( d ) इनमें से कोई नहीं 

14. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ? 
( a ) नई अंतिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ 
( b ) भारतीय कम्पनियों द्वारा विदेश में अर्जित आय
 ( c ) विदेशी पर्यटकों द्वारा देश में किया गया व्यय 
( d ) उपर्युक्त सभी 

15. द्वितीयक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन - सी सेवाएँ सम्मिलित हैं ? ( JAC , 2020 ) 
( a ) बीमा
 ( b ) विनिर्माण 
( c ) व्यापार
 ( d ) बैंकिंग 

16. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन शामिल है ? ( JAC , 2017 )
 ( a ) भूमि 
( b ) वन
 ( c ) खनन
 ( d ) इनमें से सभी 

17. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है । : 
( a ) एकल गणना
 ( b ) दोहरी गणना
 ( c ) बहुल गणना
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

18. लाभ का निम्नलिखित में कौन - सा घटक है ? 
( a ) लाभांश
 ( b ) अवितरित लाभ
 ( c ) निगम लाभ कर 
( d ) इनमें से सभी

 19. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
 ( a ) हस्तान्तरण भुगतान
 ( b ) अंश एवं बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
 ( c ) काले धंधे से प्राप्त आय
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

20. चक्रीय प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ? 
( a ) वास्तविक प्रवाह
 ( b ) मौद्रिक प्रवाह
 ( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
 ( d ) इनमें से कोई नहीं

 21. स्टॉक के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
 ( a ) मुद्रा का परिमाप
 ( b ) धन
 ( c ) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा 
( d ) इनमें से सभी 

22. निम्नलिखित में कौन चक्रीय प्रवाह में शामिल है 
 ( a ) उपभोग
 ( b ) विनियोग 
( c ) आय
 ( d ) इनमें से सभी

 23. वास्तविक प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल हैं ? 
( a ) वस्तुओं का प्रवाह
 ( b ) सेवाओं का प्रवाह
 ( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

24. परिवार फर्मों को निम्नलिखित में कौन - सी सेवाएँ प्रदान करते हैं ?
 ( a ) भूमि
 ( c ) पूँजी और उद्यम
 ( b ) श्रम
 ( d ) इनमें से सभी 

25. तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ? 
( a ) परिवार
 ( b ) फर्म 
( c ) सरकार
 ( d ) इनमें से सभी

26. प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित होता है 
( a ) कृषि 
( c ) लघु उद्योग 
( b ) खुदरा व्यापार
 ( d ) इनमें से सभी 

27. एक चतुः क्षेत्रीय या खुली अर्थव्यवस्था में सन्तुलन की शर्त है :
 ( a ) बचत + कर + आयात निवेश + सरकारी व्यय + निर्यात
 ( b ) कुल रिसाव = कुल अन्तःक्षेपण
 ( c ) समग्र उत्पादन = समग्र व्यय 
( d ) इनमें से सभी 

28. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न में से कौन - सी सेवा सम्मिलित है ? 
( a ) खनन
 ( b ) निर्माण
 ( c ) संचार 
( d ) पशुपालन

 29. निम्नलिखित में कौन - सा प्रवाह नहीं है ? ( CBSE , 2015 ) 
( b ) आय 
( a ) पूँजी 
( c ) निवेश 
( d ) मूल्य ह्रास 

30. एक लेखा वर्ष में किसी देश की घरेलू सीमा में सभी उत्पादकों द्वारा जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है ( जिसमें मूल्य ह्रास भी शामिल होता है ) , उनकी बाजार कीमत के योग को कहा जाता है :
 ( a ) GDP mp
( b ) GDP fc
( c ) NNP fc
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 


33. चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
 ( a ) परिवार , फर्म , उद्योग
 ( b ) परिवार , फर्म , सरकार
 ( c ) परिवार , फर्म , सरकार , विदेशी क्षेत्र 
( d ) इनमें से कोई नहीं

 34. सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है :
 ( a ) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में
 ( b ) समष्टि अर्थशास्त्र में
 ( c ) a तथा b दोनों 
( d ) इनमें से कोई नहीं

 35. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है :
 ( a ) स्थैतिक अर्थशास्त्र से 
( b ) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
 ( c ) समष्टि अर्थशास्त्र से
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

36. पूँजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है :
 ( b ) पूँजी लाभ 
( a ) पूँजी ह्रास
 ( c ) पूँजी निर्माण
 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

37. निम्नलिखित में से कौन - सा स्टॉक है ? ( CBSE , 2015 )
 ( a ) सम्पत्ति 
( b ) बचत
 ( c ) निर्यात 
( d ) लाभ 

38. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है :
 ( a ) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त
 ( c ) उत्पादक का सिद्धान्त
 ( b ) उपभोक्ता का सिद्धान्त
 ( d ) इनमें से कोई नहीं

 [ उत्तर- 1. ( c ) , 2. ( b ) , 3. ( b ) , 4. ( b ) , 5. ( d ) , 6. ( d ) , 7. ( d ) , 8. ( a ) , 9. ( c ) , 10. ( b ) , 11. ( b ) , 12. ( c ) , 13. ( c ) , 14. ( d ) , 15. ( b ) , 16. ( d ) , 17. ( b ) , 18. ( d ) , 19. ( d ) , 20. ( c ) , 21. ( d ) , 22. ( d ) , 23. ( c ) , 24. ( d ) , 25. ( d ) , 26. ( d ) , 27. ( d ) , 28. ( c ) , 29. ( a ) , 30. ( a ) , 31. ( c ) , 32. ( c ) , 33 : ( c ) , 34. ( b ) , 35. ( d ) , 36. ( c ) , 37. ( a ) , 38. ( a ) ]

Post a Comment

Previous Post Next Post