कुल उपयोगिता तथा सीमांत उपयोगिता में संबंध (Relationship between Total Utility & Marginal Utility)

कुल उपयोगिता तथा सीमांत उपयोगिता में संबंध  kul upyogita tatha simant uoyogita, औसत उपयोगिता



Read Continue 




( i ) जैसे ही किसी वस्तु की अधिक से अधिक इकाइयों का उपभोग किया जाता है , वैसे - वैसे प्रत्येक अतिरिक्त इकाई से प्राप्त होने वाली सीमांत उपयोगिता घटती जाती है।

( ii ) आरंभ में सीमांत उपयोगिता गिरती है इसलिए कुल उपयोगिता घटती दर पर बढ़ती है । 

( iii ) जब तक सीमांत उपयोगिता धनात्मक है , कुल उपयोगिता बढ़ती जाती है । 

( iv ) जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , कुल उपयोगिता अधिकतम होती है । 

( v ) जैसे ही सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , कुल उपयोगिता गिरना शुरू हो जाती है । 

Most Important MCQ Type Objective Question Answer

Q. 1. कब तक कुल उपयोगिता बढ़ती हुई दर से बढ़ता है?
➡️ प्रथम अवस्था में।

Q. 2. कोई उपभोक्ता कब संतुलन की स्थिति में होता है?
➡️ जब सीमांत उपयोगिता शून्य (0) होता है।

Q.3. कुल उपयोगिता कब अधिकतम होता है?
➡️ जब सीमांत उपयोगिता शून्य (0) होती है।

Q.4. उपभोक्ता की पूर्ण तृप्ति बिंदु कब होता है?
➡️ जब सीमांत उपयोगिता शून्य होता है तथा कुल उपयोगिता अधिकतम होता है।

Q.5. जब सीमांत उपयोगिता गिर रहा होता है तो कुल उपयोगिता _ _ _ _ _ _ _ दर से बढ़ता है।
➡️ घटती।

Q.6. उपभोक्ता किस अवस्था में संतुलन में होता है?
➡️ द्वितीय / दूसरी अवस्था।

Q.7. कुल उपयोगिता कब घटने लगता है.
➡️ जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक हो जाता है।

Q.8. उपर्युक्त रेखाचित्र में कौन सा वक्र मांग वक्र के जैसा होता है?
➡️ सीमांत उपयोगिता वक्र (MU)।

Q.9. उपयोगिता में X-अक्ष पर किया लिया जाता है?
➡️ उपभोक्ता द्वारा उपभोग की गई वस्तु/सेवा की इकाई।

Q.10. उपयोगिता में Y-अक्ष पर किया लिया जाता है?
➡️ उपभोक्ता द्वारा उपभोग की गई वस्तु की इकाई से प्राप्त उपयोगिता को

Q.11. उपभोक्ता संतुलन बिंदु को किस अक्षर से दर्शाया जाता है?
➡️ 'E' बिंदु से। (Equilibrium)

Q.12. उपयोगिता का वक्र कैसा होता है?
➡️ उल्टा 'U' आकार का।

Q.13. कौन सा उपयोगिता वक्र X-अक्ष को न 
ही स्पर्श करता है न ही काटता है?
➡️ औसत उपयोगिता (AU- Avarage Utility).

Q.14. उपयोगिता वक्र उलटा 'U' आकर का क्यों होता है?
➡️ प्रारंभ में दढ़ता है और एक अवस्था में जाकर स्थिर होकर गिरने लगते है।

Q.15. कुल उपयोगिता किस अवस्था में घटती हुई दर से बढ़ता है?
➡️ दूसरा अवस्था।

Q.16. सीमांत उपयोगिता किस अवस्था में ऋणात्मक हो जाता है?
➡️ तीसरी अवस्था।

Q. 17. कुल उपयोगिता ज्ञात करने का सूत्र लिखे?
➡️ सीमांत उपयोगिता का योगफल।
➡️औसत उपयोगिता और वस्तु की इकाई का गुणनफल (AU × Q)

Q.18. सीमांत उपयोगिता का सूत्र लिखे?
➡️ TUn-TUn_1
➡️ कुल उपयोगिता में परिवर्तन और सीमांत उपयोगिता में परिवर्तन का भागफल।

Q.19. औसत उपयोगिता का सूत्र लिखे?
➡️ कुल उपयोगिता तथा वस्तु की इकाई का भागफल (TU/Q)।

Q.20. किस अवस्था में सीमांत उपयोगिता तथा औसत उपयोगिता बराबर होते है?
➡️ दुसरी अवस्था में।

Q.21. सीमांत उपयोगिता औसत उपयोगिता को कहां काटती हैं.
➡️ औसत उपयोगिता के उच्चतम बिंदु पर ऊपर से।

Q.22. कुल उपयोगिता क्या है?
➡️ किसी उपभोक्ता द्वारा वस्तु के उपभोग करने से प्राप्त उपयोगिता का योगफल।

Q.23. सीमांत उपयोगिता क्या है? 
➡️ एक अतिरक्त वस्तु के उपभोग से प्राप्त उपयोगिता।
➡️ एक अतिरिक्त इकाई के उपभोग से कुल उपयोगिता में होने वाले शुद्ध परिवर्तन।
Q.24. औसत उपयोगिता क्या है?
➡️ प्रति इकाई प्राप्त उपयोगिता। (AU=TU/Q)।

Q.25. कौन सा उपयोगिता शून्य(0) से प्रारंभ होता है?
➡️ कुल उपयोगिता (Total Utility)।

Hello friends, अगर यह Post आपको अच्छा लगा होगा तो एक अच्छा सा Comment करे तथा इस Post को अपने सभी दोस्तो के साथ Share करे।

धन्यवाद 🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post