Write a letter to your friend describing an important place visited by you with Hindi and English

Letter Writing (पत्र लेखन)

पत्र कैसे लिखे। पत्र लिखने के तरीके। लेखन पत्र कैसे लिखा जाता है। पत्र लेखन कितने नंबर का रहता है।


महत्त्वपूर्ण स्थान, जिसे तुमने देखा है, उसका 
वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखो ।  (कुल पूर्णांक - 5)

नयाटोला,       .
रामपुर           .
05 जून, 2022
मेरे,
प्रिय मित्र संजय,
पत्र के लिए धन्यवाद । गत सप्ताह जिस स्थान का भ्रमण हमने किया था , उस स्थान के बारे में तुम जानना चाहते हो । 
मैं अपने कुछ मित्रों एवं शिक्षकों के साथ आगरा गया । यह एक ऐतिहासिक स्थान है । ताजमहल के लिए यह नगर मशहूर है । यह जमुना के तट पर वसा हुआ है । यह दिल्ली से 201 किमी ० पर है । यह बहुत सुन्दर है । यह उजले संगमरमर का बना हुआ है । चन्द्रमा की रोशनी में यह बहुत सुन्दर दिखता है । 
बड़ों को मेरा प्रणाम बोल देना । 
पता : 
तुम्हारा प्रिय मित्र 
नाम______.__



Write a letter to your friend describing an important place visited by you.


Nayatola       .
Rampur        .
05 June, 2022
My,
Dear Sanjay,
Thank you for letter . You wanted to know about the place I visited last month . 
I, with some of my friends and teachers , went to Agra . It is a historical place . It is important for the Taj Mahal . We saw the Taj Mahal . It is on the bank of the river , Jamuna . It is about 201 Km . from Delhi . It is very beautiful . This is built of white marble . it looks very beautiful in moonlight 
I advise you to visit Agra and see Taj Mahal . 
Address :
Yours affectionately
Name____________


🔥🔥🎤More Application & Letter Writing


Hello dosto aasha karta hun ki yah Post aapko pasand aaya hoga, इस Post में हमने काफी अच्छे से आपको Letter Writing बताने का प्रयास किया है। 

यह Post ko aap apne sabhi dosto ke sath Share Karen.

Post a Comment

Previous Post Next Post