कूड़े - कचरे के अंबार एवं बजबजाती नालियों से उत्पन्न खतरा को बतलाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें

Application (आवेदन पत्र)


कूड़े - कचरे के अंबार एवं बजबजाती नालियों से उत्पन्न खतरा को बतलाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को एक पत्र लिखें ।

सेवा में,

            नगरपालिका,

            चतरा

विषय : कूड़े कचरे एवं नालियों से उत्पन्न खरता हेतु,

महोदय;

            निवेदन है कि आप हमारे गांव (.......) में कूड़े कचरे के निपटान एवं नालियों का उचित प्रबंधन करने की कोशिश करे। कूड़े कचरे का प्रबंधन न होने से लोग कही भी दल देते है तथा नालियों का न होने से काफी प्रदूषण होता है तथा बीमारियां भी फैलती है। इससे हमलोग को काफी समस्याएं हो रही है।

           अतः नगरपालिका से निवेदन करते है कि आप हमारे गांव में कूड़े कचरे एवं नालियों का उचित प्रबंधन करने की कृपा करे। इसके लिए हम सभी गांववासी आपके सदा आभारी बने रहेंगे।

आपका प्रिय नागरिक

नाम_________.___

गांव_______._____

दिनांक__________


निकट के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखिए ।

सेवा में,

           श्रीमान् स्वास्थ्य सुधार अधिकारी,

           इटखोरी, चतरा

विषय : स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में,

महोदय;

           निवेदन के साथ हमे कहना पड़ रहा है कि हमारे क्षेत्र के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण लोगो को किसी दूसरे अस्पताल जाना होता है जहां काफी पैसे वसूले जाते है।

           अतः स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध है की आप हमारे गांव के अस्पताल में वे सारे सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करे जो किसी निजी अस्पताल में उपलब्ध होता है। इसके लिए हम गांव वासी आपके लिए आबरी बने रहेंगे।

आपका नागरिक

नाम_________.

गांव______.___

दिनांक_______



Watch Explaination Video


 




2 Comments

  1. Class 11th Term 2 ke liye Political science ka model set Ka link send kijiye 🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. JAC के द्वारा Political Science का Model Set जारी नहीं किया गया है, अगर अपलोग Comment कीजिएगा तो Chapter wise MCQ उपलब्ध करा दिया जाएगा।

      Delete
Previous Post Next Post