Write a letter to your father asking him for money to purchase books अपने पिता के पास पुस्तक खरीदने के लिए रुपया माँगते हुए पत्र लिखें

Letter Writing (पत्र लेखन)

किसी के पास पत्र कैसे लिखे। पत्र लिखने के तरीके। पिताजी के पास पत्र कैसे लिखे।


Write a letter to your father asking him for money to purchase books .

Ans . 

High School,      .

Chapra               . 

05th June , 2022 

My,

       Dear father , 

       Here I am well and hope that you also be well there with other family members . You will be glad to know that I stood first in my class . Now , I am a student of Class VI . The new book - list has been issued to us . My class work will begin from the 15th January . I will purchase my books before the date mentioned above . I hope you will send me Rs . 300 / - ( three hundred ) by money order at an early date . 

      My best compliments to mother and love to Anita , Ruby and Guddi . 

Address:

Your affectionately

Name _________ ___


अपने पिता के पास पुस्तक खरीदने के लिए रुपया माँगते हुए पत्र लिखें । 


उच्च विद्यालय, .

छपरा             .

05 जून, 2022

मेरे,

      आदरणीय पिताजी , 

      मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी सकुशल होंगे । आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं अपने वर्ग में सर्वप्रथम आया हूँ । अब मैं वर्ग 6नवीन का छात्र हूँ । हमलोगों को नयी पुस्तकों की सूची भी मिल गई हैं । मेरे वर्ग की पढ़ाई 15 जनवरी से प्रारम्भ होगी । मुझे उपर्युक्त तिथि के पूर्व ही पुस्तकें खरीदनी है । आशा करता हूँ कि मुझे आप मनीआर्डर द्वारा तीन सौ रुपये भेज देंगे । 

      माँ को प्रणाम और अनिता , रुबी और गुड्डी को प्यार । 

पता : 

आपका प्रिय पुत्र

नाम_________



Watch Explaination Video 👇👇




Hello Friends, मैं आशा करता हूं की यह Letter Writing आपको काफी अच्छा लगा होगा।

अगर आपको किसी अन्य Letter Writing लिखने की आवश्यकता हैं तो आप Question को Comment में बताएं, जल्द से जल्द उसका Solution किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post