JAC Class 11th Hindi Elective Model Paper Set 3 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

JAC Class 11th Hindi Elective Model Paper Set 3 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

Board : JAC Board

Class : 11th

Subject: Hindi Elective

Exam : Term 2 Exam (Subjective)

Year : 2021-22

Content: Model Set Solution

Click here 👉 Join WhatsApp Group





1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

बाल्यकाल मानव की वह अवस्था है , जिसमें उसके जीवन को मनचाहे ढंग से मोड़ा जा सकता है । युवावस्था प्राप्ति के पश्चात उसकी जीवन - दिशा को बदलना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है । कच्ची मिट्टी को सांचो में ढालकर अपनी इच्छा के अनुरूप कैसी भी आकृति बना सकते हैं । मिट्टी के पक जाने पर उसका रूप परिवर्तन असंभव है । बच्चों के जीवन निर्माण का उत्तरदायित्व सरकार , समाज और माता पिता के कंधों पर है । विद्यार्थी के भावी जीवन की सफलता , संतुलित शारीरिक - मानसिक विकास के लिए किए गए उसके अपने प्रयत्नों पर निर्भर है । इस मूलमंत्र को पहचान कर इस दिशा में प्रयत्नशील होना विद्यार्थी के सफल भावी जीवन का शुभ संकेत है । 

( क ) मानव जीवन की किस अवस्था को मनचाहे ढंग से मोड़ा जा सकता है ? 

🔥बाल्यकाल या बाल्यावस्था।

( ख ) विद्यार्थी के भावी जीवन की सफलता का मूलमंत्र क्या है ? 

🔥संतुलित शारीरिक मानसिक विकास होना।

( ग ) बच्चों के जीवन निर्माण का उत्तर दायित्व किस पर है ? 

🔥सरकार , समाज और माता पिता पर

अथवा

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए 

हम उन अनाम सैनिकों की संतान हैं।

जिनका नाम लिखा नहीं गया किसी कीर्ति स्तंभ पर 

हमारा जन्म किन्हीं उन कोंखो से हुआ है 

जो एटम बम गिरने से 

फटे हुए गुब्बारे की खाल - सी इधर - उधर छितरा गई 

हमारे माथो पर आशीष की तरह टिके हुए हैं 

आज भी वे कटे हुए हाथ 

जिनका गुनाह कोई ताजमहल गढ़ना था । 

( क ) पद्यांश में अ'नाम सैनिक किन्हें कहा गया है ? 

🔥स्वतंत्रता सेनानियो को।

( ख ) प्रस्तुत कविता किन लोगों को समर्पित है 

🔥संपूर्ण भारतवासियों को।

( ग ) कवि ने ताजमहल का निर्माण करने वालों के लिए ' गुनाह ' शब्द का प्रयोग क्यों किया है ? 



🔥🔥 Note: All Subject Model Set Solution


2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

( क ) ' परहित सरिस धर्म नहिं भाई अथवा कोरोना महामारी : कारण और बचाव ' विषय पर निबंध लिखिए । 

परहित सरिस धर्म नहिं भाई :

परोपकार से बड़ा कोई कार्य नहीं है और दूसरे को चोट पहुँचाने से बुरा कोई कार्य नहीं है। परोपकार की भावना वास्तव में मनुष्य को 'मनुष्य' बनाती है। भोजन करते समय भूखे व्यक्ति के चेहरे पर संतुष्टि की भावना से जो अपार आनंद मिलता है, वह अवर्णनीय है।

   एक सच्चे जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरतों को निःस्वार्थ भाव से पूरा करने से जो संतुष्टि मिलती है, वह अवर्णनीय है। परोपकार से मानवता का विकास होता है।

   व्यक्ति 'स्व' की सीमित संकीर्णता से ऊपर उठता है और 'पर' की उदात्त भूमि पर खड़ा होता है, जिससे उसकी आत्मा का विस्तार होता है और लोगों के कल्याण की ओर अग्रसर होता है।

   प्रकृति सृष्टि की नियामक है, जिसने अनेक प्रकार की प्रजातियों की रचना की है और सभी प्रजातियों में मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ प्रजाति है, क्योंकि विवेकशील मानव जाति केवल अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूसरों की आवश्यकताओं को भी पूरा करने तक सीमित है। अपनों से। वह खुद की उतनी ही परवाह करती है।

अथवा

कोरोना महामारी : कारण और बचाव '

कोविड-19 आमतौर पर एक श्वास सम्बन्धी बीमारी है जो अंतिम चरण में फेफड़ों को प्रभावित करता है, जिससे रोगी को सांस लेने में मुश्किल होने लगती है, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो जाती है।

जब यह संक्रमण फेफड़ों तक पहुंचता है, तो यह फेफड़े को एक प्रोटीन की परत से ढंकता चला जाता है जो फेफड़ों की कार्यप्रणाली को रोकता है। इसकी वजह से रोगियों को सांस लेने में मुश्किल होती है, और अंततः उनका निधन हो जाता है।

कोरोना से बचाने के लिए

  •  कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है।
  •  हाथों को बार-बार धोना पड़ता है और साफ-सफाई का ध्यान रखना होता है।
  •  मास्क का प्रयोग करें।
  •  हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने की आदत डालें।
  •  घर में लाई गई किसी भी चीज को पहले सैनिटाइज करें, फिर उसका इस्तेमाल करें।
  • अपने मोबाइल और लैपटॉप को समय-समय पर साफ करते रहें।
  • अपने हाथों से चेहरे और आंखों को न छुएं। अगर आपको बार-बार अपने चेहरे को छूने की आदत है, तो इसे तुरंत बदल दें।
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू से ढक लें।

( ख ) अपने गांव में पेयजल की समस्या समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन पत्र लिखिए । 

सेवा में,

           प्रखंड विकास पदाधिकारी,

           इटखोरी, चतरा

विषय: पेयजल समस्या के समाधान हेतु

महोदय;

          सविनय निवेदन है कि मेरे गांव पितिज में पेयजल की कमी हो गई है, जिस कारण हम गांव वालो को पानी लेने में काफी दिक्कतें आती है।

           अतः विकास पदाधिकारी से निवेदन है कि हमारे गांव में जल्द से जल्द पानी टैंक की सुविधा उपलब्ध कराए। इसके लिए हम गांव वाले आपके सदा आभारी बने रहेंगे।

आपका प्रिय नागरिक

नाम_____________

गांव_____________

दिनांक_______.___.


🔥🔥 अन्य Application के लिए click करे


( ग ) शहर में बिजली की खस्ताहाल विषय पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए । 

उत्तर स्वयं करे।

Note: इसका उत्तर आप निबंध की तरह पैराग्राफ में लिखे तथा सरल भाषा में लिखे।

( घ ) समाचार लेखन के छः ककार कौन - कौन हैं ?

समाचार लेखन के लिए छह सूचनाओं का उपयोग किया जाता है। 

 ये छह तथ्य - क्या हुआ, कब हुआ, किसके साथ ( किससे ) हुआ, कहां हुआ, क्यों और कैसे हुआ, इस बारे में सवालों के जवाब में। 

 इसे छह काकर कहा जाता है। 

 इनमें से पहले चार प्रकार (क्या, कब, कौन, कहाँ) सूचनात्मक हैं और अंतिम दो प्रकार (क्यों, कैसे) वर्णनात्मक हैं। 

 इन छह प्रकारों का उपयोग केवल समाचार को प्रभावशाली और संपूर्ण बनाने के लिए किया जाता है। 

 पहले चार प्रकार समाचार का चेहरा बनाते हैं और अंतिम दो प्रकार मुख्य और अंत बनाते हैं।

3. निम्नलिखित में से किसी एक की सप्रसंग व्याख्या कीजिए

( क ) 

रिश्ते हैं , लेकिन खुलते नहीं हैं में 

और हम अपने खून इतना भी लोहा 

नहीं पाते , 

कि हम उससे एक ताली बनवाते 

और भाषा के भुन्ना - सी ताले को खोलते , 

🔥यह मेरी बेटी है यह मेरी पत्नी और अपनी पत्नी के संपर्क में कहते हैं कि यह मेरे जीवन की वह अमूल सदस्य है जिसके बिना मैं अधूरा।

अथवा

( ख ) 

ऋतु बसंत का सुप्रभात था 

मंद - मंद था अनिल बह रहा

बालारूण की मृदु किरणें थी 

अलग - बगल स्वर्णिम शिखर थे 

🔥इस भाग में कवि सहज रूप से वसंत के नशे, चकवा चकवी के जमावड़े और कस्तूरी मृग की चिंता का वर्णन करता है। कवि का कहना है कि बसंत की भोर में हल्की हवा चलती है और सुबह के सूरज की किरणें चारों ओर अपनी आभा बिखेर देती हैं, जिससे आसपास की चोटियाँ सुनहरी दिखाई देती हैं।

4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें

( क ) कवि नागार्जुन ने महामेघ को झंझानिल से गरज - गरज भिड़ते देखा है ' क्यों कहा है ? 

🔥कवि ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि उसने तेज शीत हवाओं में बादलों को टूटते, गरजते और बरसते देखा है। कवि को लगा जैसे किसी बड़े तूफान में बड़े-बड़े बादल बरस रहे हों।

( ख ) कवि को किस प्रकार की आस रातभर भटकाती है और क्यों ? 

🔥कवि रातभर प्रकाश की आस में भटकता रहता है। वह चाहता है कि उषा जल्दी हो और प्रकाश फैल जाए।

( ग ) जाग तुझको दूर जाना ' कविता में कवयित्री महादेवी वर्मा मानव को किन - किन विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है ? 

🔥इस कविता में कवि तूफान, भूकंप की चिंता किए बिना, सांसारिक मोह-माया के बंधनों को छोड़कर, सभी सुखों, सुखों और विलासिता को छोड़कर, सभी दुखों को भूलकर और कठिनाइयों का सामना करते हुए, अपनी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए मनुष्य को बताता है। निरंतर लक्ष्य। आगे बढ़ने की प्रेरणा।

5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें

( क ) ' भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है पाठ के आधार पर यह स्पष्ट कीजिए कि ' इस अभागे आलसी देश में जो कुछ हो जाए वही बहुत कुछ है क्यों कहा गया है ? 

🔥इसे देखकर, उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण आलसी देश में बहुत कुछ चल रहा है। वह कहता है कि इसके लिए हमें पहले उस आलस्य से छुटकारा पाना चाहिए जो हमारे भीतर मौजूद है। 

( ख ) सुकिया ने जिन समस्याओं के कारण गाँव छोड़ा वही समस्या शहर में भट्ठे पर उसे झेलनी पड़ी- मूलतः वह समस्या क्या थी ? 

🔥पति सुकिया की वजह से उसे भट्ठे में काम करना पड़ा। उसे भट्ठे का माहौल पसंद नहीं था। शाम होते-होते वहां का माहौल चुभने लगता था। इस माहौल में वह डर गई।

( ग ) ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का दांपत्य जीवन किस प्रकार आधुनिक दंपतियों को प्रेरणा प्रदान करता है ? 

🔥आज के समय में दांपत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और कलेश हो जाते हैं। साथ मिलकर चलना तो कठिन हो जाता है। अहंकार की भावना रिश्तों के मध्य दीवार बन जाती है। लेकिन जब हम ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई को देखते हैं, तो उनसे प्रेरणा मिलती है।

6. ' भारतेन्दु हरिश्चंद्र ' अथवा ' नरेंद्र शर्मा ' की किन्ही दो रचनाओं के नाम लिखें ।

भारतेन्दु हरिश्चंद्र :वैदिकी हिंसा हिंसा न भवती,सत्य हरिश्चन्द्र,श्री चंद्रावली

अथवा

नरेंद्र शर्मा : शूल-फूल (1934), कर्ण-फूल (1936), प्रभात-फेरी 

7. ' हुसैन की कहानी अपनी जबानी के लेखक ने अपने जिन पाँच मित्रों का शब्द चित्र प्रस्तुत किया है , उनके बारे में संक्षेप में लिखिए ।

🔥लेखक ने अपने पाँच मित्रों के जो शब्द-चित्र प्रस्तुत किए हैं, उसके अनुसार पाँचों के स्वभाव अलग-अलग हैं, किंतु इससे उनकी मित्रता पर कभी फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उन सब में कलाकार की सोच विद्यमान थी| पाँचों की मित्रता स्वार्थ पर आधारित नहीं थी इसलिए वे घनिष्ठ मित्र थे

अथवा 

दुकान पर बैठे - बैठे भी मकबूल के भीतर का कलाकार उसके किन कार्यकलापों से अभिव्यक्त होता है ? 

🔥मकबूल दुकान पर बैठने के बाद भी ड्राइंग तथा पेंटिंग करने में अपना सारा ध्यान लगाता था। वह गल्ले का जबानी हिसाब रखता था। इसके साथ वह अपने आसपास व्याप्त जीवन को 20 स्केचों में उकेरता था। इस तरह वह अपने आसपास आने-जाने तथा उठने-बैठने वाले लोगों के स्केच को बनाता था।

8. चित्रकार बेंद्रे की पेंटिंग बैगबांड के बारे में संक्षेप में लिखिए।

🔥नारायण श्रीधर बेंद्रे का जन्म 21 अगस्त, 1910 को मध्य प्रदेश के इंदौर नगर में हुआ।

🔥उनको पहली सार्वजनिक मान्यता 1934 में मिली, जब उन्हें बाम्बे आर्ट सोसायटी का रजत पदक प्रदान किया गया। 

अथवा 

किसकी चित्रकारी करने के लिए मकबूल ने बचपन में स्कूल की अपनी किताबें बेच दी थी ?

इसका उत्तर स्वयं करे।


______×______×________×_______×________×_____

Hello Friends, आशा करता हूं कि यह Post आपको पसंद आया होगा। इस Post को आपने दोस्तों के साथ Share करे।


इस Post में जो Question का उत्तर नही है इस Question का Answer आप Comment में बताएं।

🙏🙏🙏


Note: इस Post को किसी अन्य website पर अपलोड करने से पहले आप हमारे Terms and Conditions & Privacy Policy को पढ़ ले।

Post a Comment

Previous Post Next Post