JAC Class 11th History Model Paper Set 2 Solution Term 2 Exam 2021-22


JAC Class 11th History Model Peper Set 2 Solution Term 2 Exam 2021-22

Class : 11th
Subject : History
Exam : Term 2 Exam 2021-22
Type: Model Set 2 Solution

Click here 👉 Join WhatsApp Group






Answer Key

अतिलघुउतरीय प्रश्न

 1 . मार्टिन लूथर द्वारा पंचानवे थिसिस की रचना कब हुई ? When was the ninety - five thesis composed by Martin Luther ? 

🔥1518.

2 . इग्नेशियस लोयोला ने सोसाईटी ऑफ जीसस नामक संस्था की स्थापना कब की ? When did Ignatius Loyola establish the Society of Jesus ? 

🔥1534.

3. किस पेड़ के नाम पर ब्राजील देश का नाम पड़ा ?. After which tree did the country of Brazil get its name ? 

🔥ब्राज़ीलवुड के पेड़।


New : All Subject Model Set Solution


 4 . इंका सभ्यता की राजधानी कहाँ थी ? Where was the capital of the Inca civilization ? 

🔥पेरू।

5 . ब्रिटेन में प्रथम औद्योगिक क्रांति कब हुई ? When did the first industrial revolution happen in Britain ? 

🔥1780. ई. 

6 . लुडिज्म आंदोलन कब हुआ ? When did the Ludism movement take place ? 

🔥1811 से 1817 के बीच।

7 आधुनिक चीन के संस्थापक कौन थे ? . Who was the founder of modern China ? 

🔥माओत्से तुंग।


लघुउतरीय प्रश्न 

8 . पाप स्वीकारोक्ति नामक दस्तावेज क्या थी ? What was the document called Confession of Sin ? 

🔥चर्च द्वारा जारी दस्तावेज जो व्यकित को उसके सभी पापों से मुक्ति दिला सकें

9. एजटेक और मेसोपोटामियांई लोगों की सभ्यता की तुलना कीजिए ? Compare the civilization of the Aztecs and the Mesopotamians ? 

🔥एज़टेक सभ्यता मध्य अमेरिकी सभ्यता थी क्योंकि इसका विकास मध्य अमेरिका में ही हुआ था। जबकि मेसोपोटामियाई सभ्यता का विकास वर्तमान इराक गणराज्य के भू-भाग पर हुआ था। 

🔥एजटेक सभ्यता में चित्रात्मक लिपि का प्रचलन था। अत: उनका इतिहास भी चित्रात्मक ढंग से ही लिखा जाता था।मेसोपोटामिया के लोग कलाकार लिपि का प्रयोग करते थे। एक प्रकार से यह भी चित्रात्मक लिपि थी।

🔥एजटेक सभ्यता वालों के पंचांग के अनुसार एक वर्ष में 260 दिन होते थे। उनका पंचांग धार्मिक समारोहों से जुड़ा था। मेसोपोटामिया वालों ने चन्द्रमा पर एक पंचांग का निर्माण किया। उसमें 30-30 दिनों के बारह महीने होते थे। 

🔥  एजटेक सभ्यता के समान मेसोपोटामिया का समाज भी अनेक वर्गों में विभाजित था।

10 . किन कारणों से स्पेन और पुर्तगाल ने 15 वीं शताब्दी में सबसे पहले अटलांटिक महासागर के पार जाने का साहस किया ? For what reasons did Spain and Portugal first venture across the Atlantic Ocean in the 15th century ?

(1) कुछ विशेष आर्थिक कारणों ने स्पेन के लोगों को महासागरीय शूरवीर बनाया।

(2) स्पेन तथा पुर्तगाल के साहसी नाविक हर समय समुद्र में उतरने को तैयार रहते थे क्योंकि उन्होंने अटलांटिक महासागर के दूसरी ओर की भूमि को बहुत कम आंका था।  

(3) स्पेन और पुर्तगाल के शासक नयी समुद्री खोजों के लिए धन जुटाने को तैयार रहते थे।  

11 . नहर और रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभ क्या - क्या है ? What are the relative advantages of canal and railway transport ? 

🔥नहरों द्वारा खानों से कोयले और लोहे जैसे भारी पदार्थों को कारखानों तक ले जाना काफी सरल हो गया है। 

🔥नहरों द्वारा माल का आयात व निर्यात सबसे सस्ता पड़ता था। 

🔥बड़े-बड़े नगरों को जब इन नहरों से मिला दिया गया तो शहरवासियों को सस्ते परिवहन भी उपलब्ध हुए।

12 . मेजी पुनस्थापना से आप क्या समझते हैं ? What do you understand by Meiji Restoration ? 

🔥मेइजी पुनर्स्थापन उन्नीसवी शताब्दी में जापान में एक घटनाक्रम था जिस से सन् 1868 में सम्राट का शासन फिर से बहाल हुआ।

🔥 इस से जापान के राजनैतिक और सामाजिक वातावरण में बहुत महत्वपूर्ण बदलाव आये जिनसे जापान तेज़ी से आर्थिक, औद्योगिक और सैन्य विकास की ओर बढ़ने लगा।

13 . 1911 ई ० की चीनी क्रांति के क्या कारण थे ? What were the reasons for the Chinese Revolution of 1911 ? 

🔥चीन की प्राचीन राजनीतिक विचारधारा ने वहाँ के राजनीतिक जीवन को काफी प्रभावित किया था। 

🔥चीन की क्रांति का एक और कारण था, आर्थिक दुर्दशा। आर्थिक दृष्टि से चीन की जनता में घोर अशांति थी।

🔥 चीन की आबादी बड़ी तेजी से बढ़ रही थी और सरकार उसके भोजन का इंतजाम नहीं कर पा रही थी। देश में दुर्भिक्ष और बाढ़ों की प्रचुरता थी, जिसके कारण खेती को बहुत अधिक नुकसान पहुँचता था।

14 . पुनर्जागरण के प्रमुख प्रभाव का उल्लेख करें ? Mention the major impact of the Renaissance ? 

साहित्यिक एवं वैज्ञानिक प्रभाव पूर्व यूरोप की मध्यकालीन मानसिकता मे साहित्य तथा विज्ञान का आधार बहुत कमजोर था। ...

नये नगरों तथा वर्गों का विकास ...

अंधविश्वास एवं अज्ञानता का विशान ...

राजनीतिक प्रभाव ...

इतिहास पर प्रभाव ...

नवीन स्थानों की खोजें ...

आर्थिक प्रभाव ...

कला पर प्रभाव


दीर्घउतरीय प्रश्न 

15 . धर्म सुधार आंदोलन का क्या प्रभाव पड़ा ? What was the impact of the religious reform movement ?

(1) धर्म सुधार आन्दोलन के फलस्वरूप उत्तरी यूरोप प्रोटेस्टैण्ट हो गया तथा दक्षिणी और पश्चिमी यूरोप पूर्ववत् कैथोलिक बना रहा।

(2) धार्मिक क्षेत्र में कैथोलिकों और प्रोटेस्टैण्टों के मध्य भयंकर मतभेद व पारस्परिक वैमनस्य उत्पन्न हो गया। इन मतभेदों के होते हुए भी प्रोटेस्टैण्टों एवं कैथोलिकों में काफी साम्य था। 

(3) धार्मिक आन्दोलन के परिणामस्वरूप यूरोप के राष्ट्रों में सुदृढ़ राजतन्त्रों का विकास सम्भव हो सका। अपने अधिकारों की वृद्धि एवं सुदृढ़ राष्ट्रीयकरण के उद्देश्यों से प्रेरित होकर राजाओं ने धार्मिक मतभेद या असहिष्णुता का कठोरतापूर्वक दमन किया।

(4) यद्यपि प्रारम्भ में धार्मिक आन्दोलनों के परिणामस्वरूप बड़ी धार्मिक कट्टरता, असहिष्णुता व शत्रुता उत्पन्न हुई, परन्तु कालान्तर में शनैः-शनैः यूरोप के विविध धार्मिक सम्प्रदायों में पारस्परिक सहिष्णुता, उदारता व सद्भावना का संचार हुआ।

16 . ऐसे कौन से कारण थे जिनसे 15 वीं शताब्दी में यूरोपीय नौचालन को सहायता मिली ? What were the factors that helped European navigation in the 15th century ? 

🔥यूरोप महाद्वीप के बहुत से लोग जैसे पुर्तगाल एवं स्पेन के निवासी एवं उनके शासक दूसरे देशों से सोना और चाँदी प्राप्त करके विश्व के सबसे अमीर लोग बनना चाहते थे। इसका कारण था कि प्लेग और युद्धों के | कारण जनसंख्या में अत्यधिक कमी आई और व्यापार में मंदी आ गई थी।

🔥संसार के कुछ देशों के वासी अपनी ख्याति एवं प्रसिद्धि दुनिया के लोगों के सामने रखना चाहते थे और ऐसा करने के लिए वे अनेक समुद्री यात्राओं पर निकल पड़े।

🔥यूरोप के ईसाई अधिक-से-अधिक लोगों को अपने धर्म में परिवर्तित करने के लिए दूर-दूर के देशों की यात्राएँ करने को तैयार थे। धर्मयुद्धों के परिणामस्वरूप एशिया के साथ व्यापार में वृद्धि हुई। ऐसा समझा जाता था कि व्यापार के समानांतर यूरोपीय लोगों का इन देशों में राजनीतिक नियंत्रण स्थापित हो जाएगा तथा वे इन गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में अपनी बस्तियाँ स्थापित कर लेंगे।

17 . दक्षिणी अमेरिका की खोज ने यूरोपीय उपनिवेशवाद के विकास को जन्म दिया , कैसे ? How did the discovery of South America lead to the development of European colonialism ? 

🔥यूरोप के देश विशेष का स्पेन तथा पुर्तगाल सोने-चांदी की लालची थे। 

🔥उन्हें दक्षिणी अमेरिका में भारी मात्रा में सोना मिलने की आशा थी। 

🔥इसलिए यूरोप वासी दक्षिणी अमेरिका के विभिन्न प्रदेशों में जा बसे।

🔥 उन्होंने अपने सैन्य बल तथा बारूद के प्रयोग द्वारा वह अपना शासन स्थापित कर लिया।

18 . विश्व के भिन्न - भिन्न देशों में रेलवे आ जाने से वहाँ के जन जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा । तुलनात्मक विवेचना कीजिए ? What was the effect on the life of the people there due to the arrival of railways in different countries of the world , Do a comparative analysis ? 

🔥रेलवे के आ जाने से जहाँ साम्राज्यवादी राष्ट्रों के कारखानों के लिए कच्चे माल तथा खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति होने लगी वहीं गुलाम देशों का इन साम्राज्यवादी ताकतों द्वारा और भी अधिक शोषण किया जाने लगा। फलतः उनकी अर्थव्यवस्था एकदम चरमरा गई।

🔥रेलवे के विकास के कारण जहाँ साम्राज्यवादी देशों के लोग धनवान होते गए वहीं पर उसके कारण उपनिवेशी देशों की जनता बेकार और गरीब होती चली गई।

🔥रेलवे के विकास के फलस्वरूप साम्राज्यवादी शक्तियों को विशेष रूप से लाभ मिला क्योंकि उनका तैयार माल तेजी से अपने औपनिवेशिक क्षेत्रों में पहुँचने लगा और उन्हें अधिकाधिक लाभ मिलने लगा। किन्तु इसके फलस्वरूप औपनिवेशिक राष्ट्रों के ऊपर बहुत दुष्प्रभाव पड़ा। वहाँ पर निर्धनता, शोषण व भुखमरी चारों तरफ फैल गई।

🔥रेलवे का विकास खासकर साम्राज्यवादी शक्तियों के लिए लाभप्रद रहा क्योंकि इससे उन्हें कच्चे माल को ले जाने और तैयार माल को अपने अधीन राष्ट्रों में खपत करने का पूरा-पूरा अवसर मिलने लगा। औपनिवेशिक राष्ट्रों में रेलवे का निर्माण साम्राज्यवादी शक्तियों ने अपने हितों की पूर्ति के लिए किया था।

19 . जापान के विकास के साथ - साथ वहाँ की रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह बदलाव आये ? With the development of Japan , how did everyday life change there ?

🔥जापान का एक आधुनिक समाज में रूपांतरण रोज़ाना की ज़िंदगी में आए बदलावों में भी देखा जा सकता है। पैतृक परिवार व्यवस्था में कई पीढि़यां परिवार के मुखिया के नियंत्रण में रहती थीं।

🔥लेकिन जैसे-जैसे लोग समृद्ध हुए, परिवार के बारे में नए विचार फैलने लगे। 

🔥नया घर (जिसे जापानी अंग्रेज़ी शब्द का इस्तेमाल करते हुए होमु कहते हैं) का संबंद्ध मूल परिवार से था, जहां पति-पत्नी साथ रह कर कमाते और घर बसाते थे।

🔥 पारिवारिक जीवन की इस नयी समझ ने नए तरह के घरेलू उत्पादों, नए किस्म के  पारिवारिक मनोरंजन और नए प्रकार के घर की मांग पैदा की।


Watch Solution Video on YouTube Channel 👇👇 Click here 👇👇



Post a Comment

Previous Post Next Post