JAC 11th Hindi Elective Model Paper Set 2 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

JAC 11th Hindi Elective Model Paper Set 2 Solution with full Explanation Term 2 Exam 2022

Board : JAC Board

Class : 11th

Subject : Hindi Elective

Content : Model Set Solution

Exam : Term 2 Exam (Subjective)

Exam Year : 2021-22


Click here 👉 Join WhatsApp Group






1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

हमारे चारों ओर प्रकृति का जो समूचा रूप दिखाई पड़ता है या महसूस होता है , वही पर्यावरण है । प्रकृति और मानव का चिरंतन संबंध है । कहा जाता है कि मानव प्रकृति के पाँच तत्वों- भूमि , जल , वायु , अग्नि और आकाश से निर्मित हुआ है । इन्हीं तत्वों के आपसी संतुलन , इनकी एक - दूसरे की अनिवार्यता से बने वातावरण को हम पर्यावरण के रूप में जान सकते हैं । पर्यावरण अशुद्ध होना ही प्रदूषण है । प्रदूषण की समस्या आज की एक बड़ी समस्या है । यह समस्या विज्ञान की देन है । बढ़ते हुए उद्योग धंधों से यह पनपी है । जब तक शहर नहीं बने थे , प्रदूषण का नामोनिशान नहीं था । प्रकृति में संतुलन बना हुआ था । वायु और जल शुद्ध थे , धरती उपजाऊ थी । 

( क ) प्रदूषण की समस्या विज्ञान की देन है- कैसे ? 

क्योंकि प्रदूषण उद्योग धंधे, खनिजों का अति दोहन करने से फैला है।

( ख ) पर्यावरण किसे कहते हैं ? 

हमारे आसपास प्रकृति का आवरण पर्यावरण कहलाता है।

( ग ) पर्यावरण और प्रदूषण में क्या संबंध है ? 

जब हमारा पर्यावरण में हानिकारक पदार्थ मिल जाते है तो वह प्रदूषण कहलाता है।

अथवा 
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए - 

छोड़ो मत अपनी आन सीस कट जाए । 

मत झुको अनय पर भले व्योम फट जाए 

दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है , 

मरता है जो एक बार मरता है ।

तुम स्वयं मरण के मुख पर चरण धरों रे । 

जीना हो तो मरने से नहीं डरो रे । 

व्याख्या :

कवि कहता है कि अपनी आन (मान-मर्यादा ) को मत छोड़ो, चाहे इसकी रक्षा के लिए तुम्हें अपना सिर भी क्यों ने कटाना पड़े। 

कभी भी अनीति के सामने झुको मत, चाहे फिर आकाश ही क्यों न फट जाए। 

कवि मनुष्यों को सचेत करते हुए कहता है कि मृत्यु का देवता यमराज किसी भी व्यक्ति के प्राणों को दो बार नहीं लेता है। 

जिसे भी मरना होता है, वह एक ही बार मरता है। 

अतः भय छोड़कर अनीति का डटकर विरोध करे 

कवि कहता है कि तुममें इतना साहस होना चाहिए कि तुम स्वयं मृत्यु के मुख पर चढ़ बैठो। 

यदि तुममें जीने की इच्छा है तो फिर मौत से भी डरो मत।

( क ) ' अनय ' का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताएँ कि अनय के सम्मुख क्यों नहीं झुकना चाहिए ? 

कभी भी अनीति के सामने झुको मत, चाहे फिर आकाश ही क्यों न फट जाए।

( ख ) ' मरण के मुख पर चरण धरों का आशय स्पष्ट कीजिए । 

प्रस्तुत पंक्ति के द्वारा कवि ने यह बताने का प्रयास किया है कि रोज-रोज घुट-घुटकर मरने से अच्छा है, एक ही बार मरना| अतः व्यक्ति को मृत्यु से भयभीत न होते हुए स्वयं म्रत्यु के मुख पर चरण रखने चाहिए|

( ग ) पद्यांश में कवि क्या प्रेरणा दे रहा है ? 

कवि देशवासियों को अपनी स्वाधीनता की रक्षा करने के लिए प्रेरणा देता है।


🔥🔥 All Subjects Model Set Solution


2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

( क ) कंप्यूटर साक्षरता का महत्व ' अथवा ' राष्ट्रीय एकता ' विषय पर एक निबंध लिखिए । 

कंप्यूटर साक्षरता का महत्व :

कंप्यूटर आधुनिक तकनीक का एक महान आविष्कार है। यह एक सामान्य मशीन है जिसकी मेमोरी में ढेर सारा डेटा स्टोर करने की क्षमता होती है। यह इनपुट (जैसे कीबोर्ड) और आउटपुट (प्रिंटर) का उपयोग करके काम करता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसलिए छोटे बच्चे भी इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत विश्वसनीय है जिसे हम अपने पास रख सकते हैं और कहीं भी और कभी भी उपयोग कर सकते हैं। यह हमें अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा बनाने की अनुमति देता है।

अथवा 

राष्ट्रीय एकता :

राष्ट्रीय एकता एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया और भावना है जो राष्ट्र या राष्ट्र या देश के लोगों के प्रति भाईचारे या प्रेम और भावनाओं को दर्शाती है। राष्ट्रीय एकता लोगों को देश में रहने वाले लोगों के बीच एकता की शक्ति के बारे में जागरूक करने का एक तरीका है। यह विभिन्न संस्कृतियों, नस्लों, जातियों और धर्मों के लोगों के बीच समानता लाता है और लोगों को राष्ट्रीय एकीकरण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करता है।

( ख ) प्राचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में वाचनालय के लिए हिंदी और अंग्रेजी के एक - एक दैनिक समाचार पत्र मँगवाने के लिए आवेदन पत्र लिखिए । 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

प्राथमिक विद्यालय पितीज

विषय: दैनिक समाचार पत्र मंगवाने के संबंध में

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी एवं अंग्रेजी समाचार पत्रों का अभाव है|पुस्तकालय में इस विषय में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है| हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं|

           अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पुस्तकालय में हिन्दी  व अंग्रेजी पत्र उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें| आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम........___________

वर्ग ________________

रोल न.______________

दिनाँक.........................


🔥अन्य Application के लिए Click करे


( ग ) समाचार लेखन के लिए आवश्यक तत्वों का वर्णन कीजिए । 

(i) सत्यता – सत्यता समाचार का प्रथम गुण है।

(ii) रोचकता- समाचार तभी सफल है जब वह पाठकों के मन को पूर्णतः बाँधे रखे।

(iii) प्रवाहमयता- समाचार या ‘कथा’ में कहानी की भांति प्रवाह का गुण होना चाहिए। 

(iv) वस्तुनिष्ठता – अच्छा समाचार लेखन में वस्तुनिष्ठता का गुण होना चाहिए समाचार लेखक, समाचार को लिखता है तो उसकी पसंद या नापसंद का स्पर्श नहीं आ चाहिए

(v) उपदेश का अभाव- पाठक अच्छे समाचार को पढ़ना चाहता है और उसकी प्रशंसा भी करता है

(vi) स्पष्टता- समाचार लेखक को समाचार स्पष्ट वाक्यों में लिखना चाहिए। 

(vii) सरल भाषा का प्रयोग- समाचार लेखन करते हुए समाचार लेखक की भाषा में प्रवीण होना चाहिए

(viii) आडम्बरपूर्ण शैली से बचाव- समाचार लेखन करते हुए समाचार लेखक को आडम्बरपूर्ण शैली से सदैव बचना चाहिए।

(ix) तथ्यों की शुद्धता- समाचार लेखन करते हुए केवल सुनी-सुनायी बातों को ही नहीं लिख देना चाहिए,

(x) पथ-प्रदर्शन – समाचार लेखक अपने पाठकों का मित्र ही नहीं होता बल्कि उनका पथ-प्रदर्शक भी होता है।

( घ ) पत्रकारिता किसे कहते हैं ? पत्रकारिता के प्रकारों को लिखिए ।

पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता के प्रमुख व्यवसायों में से एक है, जिसमें जानकारी एकत्र करना, लिखना, एकत्र करना और प्रसार करना, समाचार संपादित करना और उचित प्रस्तुतिकरण शामिल है। पत्रकारिता भी आज के युग में एक माध्यम बन गया है; उदाहरण के लिए - समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविजन, वेब-पत्रकारिता, आदि।

प्रकार :

  1. खोजी पत्रकारिता
  2. खेल पत्रकारिता
  3. महिला पत्रकारिता
  4. बाल-पत्रकारिता
  5. आर्थिक पत्रकारिता

3 निम्नलिखित काव्यांश में से किसी एक की सप्रसंग व्याख्या कीजिए।

( क ) नभ तारक - सा खंडित पुलकित 

        यह क्षूर - धारा को चूम रहा 

        वह अंगारों का मधु - रस पी 

        केसर- किरणों - सा झूम रहा , 

        अनमोल बना रहने को कब टूटा कंचन हीरक पिघला ? 

मनुष्य को अपने अंदर मौजूद किसी भी गुण को किसी भी लोगों के कारण नहीं बदलना चाहिए एक मनुष्य जैसा गुण लेकर इस सृष्टि में आया है अपने उस गुण को हमेशा यह कोशिश करना चाहिए कि वह गुण हमेशा बढ़ता रहे उसकी गुणवत्ता में कभी भी कोई कमी ना आए।

( ख ) देख अंधेरा नयन दूखते , 

         दुश्चिंता में प्राण सूखते । 

          सन्नाटा गहरा हो जाता 

          जब - जब स्वान शृंगाल भूकते ! 

         भीत - भावना भोर सुनहरी 

         नयनो के न निकट लाती है ! 

कवि सामाजिक व्यवस्था और बुराई के बारे में सोचकर फिर से सोना चाहता है। लेकिन जब तक धरती पर अँधेरा है, वे उस तरफ नहीं सो रहे हैं और न ही दूसरी तरफ सो रहे हैं। यानी कवि के भीतर बहुत बेचैनी है।

4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दे।

( क ) ' जाग तुझको दूर जाना स्वाधीनता आंदोलन की प्रेरणा से रचित एक जागरण गीत है । इस कथन के आधार पर कविता की मूल संवेदना लिखिए | 

कवि जाग्रत मनुष्य को सांसारिक प्रेम, आनन्द, सुख , सम्बन्ध आदि के बंधन से मुक्त कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दे रहा है। जागरण एक गीत है।

( ख ) बादलों का वर्णन करते हुए कवि नागार्जुन को कालिदास की याद क्यों आती है ? 

बादलों का वर्णन करते हुए कवि कालिदास को याद करते हैं क्योंकि कालिदास द्वारा रचित खंडित कविता 'मेघदूत' में यक्ष ने बादलों को संदेश भेजा और अपनी पत्नी को दूत के रूप में भेजा। उसने अपने संदेश का उत्तर पाने की आशा में, अधीरता से बादलों की ओर देखा।

( ग ) ' रिश्ते हैं , लेकिन खुलते नहीं- कवि के सामने ऐसी कौन - सी विवशता है जिससे आपसी रिश्ते भी नहीं खुलते हैं ? ' घर में वापसी कविता के आधार पर लिखिए | 

रिश्ते नहीं खुलने की विवशता कवि ने बताई है। उसके घर में घोर गरीबी है। गरीबी के कारण रिश्तों में खिंचाव व तनाव है।

5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।

( क ) ज्योतिबा फुले का नाम समाज सुधारकों की सूची में शुमार क्यों नहीं किया गया ? तर्कसहित उत्तर लिखिए । 

क्योंकि इस सूची के निर्धारक उच्च वर्ग समाज का प्रतिनिधित्व करते थे जिसका ज्योतिबा फुले ने विरोध किया था। ब्राह्मण होने के बावजूद उन्होंने हमेशा ब्राह्मण समाज में प्रचलित दिखावे और रूढ़ियों का विरोध किया।

( ख ) ' खानाबदोश ' कहानी में आज के समाज की किन समस्याओं को रेखांकित किया गया है ? 

1. खराब माहौल के चलते किसान अपना घर छोड़कर शहर में पैसा कमाने के लिए आ रहे हैं।

2. श्रमिकों का शोषण।

3. महिलाओं का शोषण।

4. उच्च वर्ग के व्यक्तियों द्वारा निम्न वर्ग का शोषण।

( ग ) ' जिस प्रकार ट्रेन बिना इंजन के नहीं चल सकती ठीक उसी प्रकार हिंदुस्तानी लोगों को कोई चलाने वाला हो से लेखक ने अपने देश की खराबियों के मूल कारण खोजने के लिए क्यों कहा है ? 

लेखक का मानना है कि आलस्य के कारण हिंदुस्तान के लोग बेकार हो गए हैं। आलस्य ने उनकी क्षमताओं और क्षमताओं को समाप्त कर दिया है। उनके पास अब नेतृत्व गुणों की कमी नहीं है। उन्हें ट्रेन के इंजन की तरह नेतृत्व करने के लिए किसी की जरूरत है।

6. सुधा अरोड़ा अथवा महादेवी वर्मा की किन्ही दो रचनाओं के नाम लिखिए ।

सुधा अरोड़ा - अकेली औरत का रोना , यहीं कहीं था घर,  इंतज़ार,  शतरंज के मोहरे , अकेली औरत का रोना।

महादेवी वर्मा - नीहार (1930), रश्मि (1932), नीरजा (1934)

7. प्रचार - प्रसार के पुराने तरीकों और वर्तमान तरीकों में क्या फर्क आया है ? पाठ के आधार पर ] बताएं ।

प्रचार-प्रसार के पुराने तरीकों और वर्तमान तरीकों में बहुत अंतर आया है। किसी वस्तु का प्रचार के लिए ढोल-नगाड़े आदि बजाकर उसके विषय में घोषणा की जाती थी। एक व्यक्ति रिक्शा, ताँगे आदि में बैठ जाता था और उस वस्तु का पोस्टर लगाकार ढोल बजाते हुए जोर-जोर से उसके विषय में बताता था।

 अथवा ' 

हुसैन की कहानी अपनी ज़बानी पाठ में मकबूल के पिता के व्यक्तित्व की कौन कौन सी बातें उभरकर आई है ? 

  • मकबूल फिदा हुसैन को पेंटिंग से बहुत लगाव था। 
  • जब कभी वह दुकान पर बैठते तो वहाँ भी कुछ-न-कुछ ड्राइंग बनाते रहते थे। 
  • पेंटिंग से उसका प्यार इतना अधिक था कि हिसाब की किताब में दस रुपये लिखता था तो ड्राइंग की कॉपी में बीस चित्र बना देता था।

8. आप इस बात को कैसे कह सकते हैं कि लेखक का अपने दादा से विशेष लगाव रहा ?

लेखक के दादा की मृत्यु ने उसे बहुत दुख पहुँचाया। यह उसके लिए बड़े सदमे से कम नहीं था। वह गुमसुम हो गया और किसी से बातचीत नहीं करता था।

अथवा 

' हुसैन की कहानी अपनी ज़बानी ' पाठ में किन - किन चित्रकारों का जिक्र हुआ।

इसका उत्तर स्वयं करे।


Hello friends, अगर इस Question का Answer पता हो तो इसका उत्तर Comment करे। 🙏🙏


अगर यह Post आपको अच्छा लगा हो तो एक अच्छा सा Comment करे तथा सभी दोस्तो के साथ शेयर करे।


Post a Comment

Previous Post Next Post